Valentine Day: ‘Valentine Day’ पर Partner को भेजें ये खास विशेज, दिल की पटरी पर चल पड़ेगी प्यार की गाड़ी

Valentine Day: वह दिन आ गया है जिसका हर प्यार करने वाले को Impatience से इंतजार रहता है। 14 फरवरी यानी Valentine week का आखिरी दिन कपल्स के लिए सबसे ज्यादा Special होता है। यूं कहें कि प्यार का Grand Finale। इस दिन आप भी अपने Partner या Crush को विश करने के लिए कुछ Special लाइन्स या Poetry की तलाश में हैं तो यहां नीचे इनका Best Collection देख सकते हैं।

Valentine Day
Valentine Day

Valentine Day

दुनियाभर में कपल्स काफी उत्साह से ‘Valentine Day’ मनाते हैं। 7 फरवरी को ‘Rose day’ से शुरू हुआ ये प्यार भरा वीक 14 फरवरी को ‘Valentine Day’ के साथ खत्म होता है। ये दिन अब आ चुका है। ऐसे में आप भी इस दिन अपने Partner या Crush को कुछ Special तरीके से विश करने का सोच रहे हैं, तो ये Post आप ही के लिए है। यहां दिए गए कुछ खास Messages, Quotes और Poetry से आप अपने Valentine को विश कर सकते हैं।

 

1.

तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बहार लाई थी,

हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,

लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,

हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।

Happy Valentine’s Day…

 

2.

कभी ये प्यार हंसाता है, कभी बहुत रुलाता है,

हर पल आपका एहसास दिलाता है ये प्यार,

तुम ही तो हो मेरे लिए सबसे बढ़कर यार।

Happy Valentine’s Day…

Valentine Day
Valentine Day

3.

अरमान कितने भी हों, आरजू तुम ही हो,

गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,

ख्वाब कोई भी हो, उसमें तुम ही हो!

Happy Valentine’s Day…

 

4.

कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,

कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है,

कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,

तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है।

Happy Valentine’s Day…

 

5.

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,

जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,

यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,

तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।

Happy Valentine’s Day…

 

6.

लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं वो एक चांद का टुकड़ा है,

पर मैं कहता हूं कि मैं जिसे प्यार करता हूं चांद उसका एक टुकड़ा है।

Happy Valentine’s Day…

Valentine Day
Valentine Day

7.

हर पल नजरें उनको देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर,

हर पल खुशबू उनकी आए तो सांसो का क्या कसूर,

वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,

पर सपने ही उनके आएं तो रातों का क्या कसूर।

Happy Valentine’s Day…

 

8.

तुम्हारे आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत,

दिल में बसाई है मैंने बस तुम्हारी ही सूरत,

कभी भी नहीं जाना दूर मुझसे भूलकर भी,

क्योंकि मुझे हर कदम पर है तेरी काफी जरूरत।

Happy Valentine’s Day…

Read More –

1 thought on “Valentine Day: ‘Valentine Day’ पर Partner को भेजें ये खास विशेज, दिल की पटरी पर चल पड़ेगी प्यार की गाड़ी”

  1. Pingback: Skoda Enyaq iV Launch Date In India: डिज़ाइन, इंजन, सुविधाएँ -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top