Elvish Yadav Viral Video: Bigg Boss OTT 2 विनर Elvish Yadav इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनका एक Video सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार रात को जयपुर के एक Restaurant में वो भड़क गए और वहां मौजूद एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया। अब इस Video को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं (Elvish Yadav Viral Video)। दरअसल, Elvish ने किस शख्स को, क्यों मारा ये अभी साफ नहीं है। आइए, इस पूरे मामले की reality जानने का Effort करते हैं…
Elvish Yadav Viral Video
Bigg Boss OTT 2 के विनर Elvish Yadav की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जयपुर के एक बड़े Restaurant में उनका किसी शख्स से झगड़ा हो गया। social media पर viral हो रहे Video में साफ दिख रहा है कि Elvish गुस्से में उस शख्स को थप्पड़ मारते हैं। गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वो उस पर दोबारा हमला करने जाते हैं, लेकिन उनके Friend उन्हें रोक लेते हैं और Restaurant से बाहर निकाल देते हैं। Video में Police को भी मामले में बीच-बचाव करते देखा जा सकता है। अब इस पूरे cases की चर्चा हो रही है और People जानना चाहते हैं कि आखिर हुआ क्या था?
एल्विस ने क्या कहा?
social media पर बवाल मचाने वाले Video के बाद Bigg Boss OTT 2 विनर Elvish Yadav ने audio narration जारी कर अपना बचाव किया है। Elvish का दावा है कि उन्होंने उस शख्स को गाली देने पर ही थप्पड़ मारा। Video में वो कहते हैं, “देखो दोस्तों, मैं लड़ना नहीं चाहता। न ही किसी पर हाथ उठाना चाहता हूं। मैं अपना काम खुद करता हूं।”
अपने बचाव में Elvish ने आगे कहा, “मैं हमेशा की तरह ही घूम रहा था, fans photo लेना चाहते थे तो मैंने ली भी। पर जो पीछे से हरकत करता है उसे मैं नहीं छोड़ता। Video में देखें, हमारे साथ Police और Commando भी थे। ऐसा नहीं है कि कोई गलती हुई। ये personal matter था। उसने wrong joke किया और मैंने answer दिया। पछतावा नहीं है, मेरा यही अंदाज़ है। उसने गाली दी, मैंने अपने तरीके से answer दिया।” अब इस घटना के चलते Elvish Yadav सुर्खियों में आ गए हैं। उनका Video viral हो गया है और social media पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
कौन हैं Elvish यादव?
गुरुग्राम के 25 साल के Elvish Yadav आज youtube का जाना-माना नाम हैं। Hansraj College, Delhi से पढ़ाई करने वाले Elvish ने “Bigg Boss OTT 2” में wild card entry से धूम मचा दी थी। सिर्फ youtube ही नहीं, वो शानदार short films भी बनाते हैं। उनका चैनल “Elvish Yadav vlogs” काफी पॉपुलर है। और उन्हें शानदार और expensive cars का भी शौक है!
Hero Karizma CE अपने दमदार feature और धांसू लुक के साथ लांच होने को तैयार जानिए डिटेल
TBMAUJ Box Office Collection: जानिए कैसा रहा शाहिद की मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन!
2025 Renault Duster Price In India & Launch Date: इंजन, फीचर, डिज़ाइन
Panchayat 3 OTT Release Date: कब आएगी ‘पंचायत 3’ वेब सीरीज? अपडेट यहां देखें
Pingback: Pushpa 2 New Update: Actress Rashmika Mandanna ने पुष्प 2 के सेट से शेयर की नई फोटो, Internet पर viral हो रहा है फोटो -
Pingback: Mithun Chakraborty First Video Hospital: Hospital से सामने आया वीडियो, वीडियो में बिल्कुल तंदुरुस्त दिखे अभिनेता मिथुन चक्रवर्
Pingback: Skoda Enyaq iV Launch Date In India: डिज़ाइन, इंजन, सुविधाएँ -