अब इसमें कुछ ही दिन बाकी है। केंद्रीय वित्त मंत्री “निर्मला सीताराम” बजट पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट है, और यह कई कारणों से भी इसलिए खास है, क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री इसमें कई लोग लुभावना स्कीमों का ऐलान कर सकती है। अंतरिम बजट क्या है? केंद्रीय बजट कब आएगा? बजट कब पेश होगा और कितने बजे होगा? आप लाइव स्ट्रीम कहां देख सकते हैं? आइये इस आर्टिकल द्वारा पुरी बाते जाने।
केंद्र बजट 2024 कब और कितने बजे आएगा:
हर साल 1 फरवरी के दिन बजट पेश होता है। वित्त मंत्री “निर्मला सीतारमण” 1फरबरी यानी ‘गुरुवार’ को सुबह 11:00 बजे संसद में अंतरिम बजट पेश करेंगी। इस बार बजट को कई मामलो में अहम माना जा रहा है। बजट के होने वाली पारंपरिक सेरिमनी भी पूरी हो चुकी है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वित्त मंत्री “निर्मला सीतारमण” ने पहले ही कह दिया था, कि यह बजट वोट ऑन अकाउंट होगा( जिसमें सरकार की आमदनी के बारे में नहीं बताया जाता है और केवल सरकार के खर्चों की जानकारी पेश की जाती है) तो इसमें कोई बड़ी घोषणाएं नहीं की जाएगी। हालांकि बड़ी घोषणाएं करने पर कोई रोक नहीं है।
अंतरिम बजट और पूर्ण बजट में क्या अंतर होता है:
इसके लिए पहले हम यह जानते हैं, कि अंतरिम बजट होता क्या है? जिस साल हमारे देश में लोकसभा के चुनाव होने वाले होते हैं, उस साल वित्त मंत्री अंतरिम बजट करती है। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को बिना किसी परेशानी के आगे बढ़ाने में मदद करती है। इस बजट में पूरे साल की जगह पर शुरुआती वित्त वर्ष के कुछ महीना को कवर किया जाता है।
अंतरिम बजट आमतौर पर बड़े बदलाव पेश नहीं करता है, क्योंकि इसे एक कार्यवाहक बजट माना जाता है, जो बहुत छोटे समय के लिए होता है।अंतरिम बजट नई सरकार बनने तक सरकार के अनुमानित खर्चों की रूपरेखा तैयार करता है। वही पूर्ण बजट में कमाई, खर्च, आवंटन और नहीं घोषणाओं सहित सरकारी वित्त के सभी पहलू शामिल होते हैं। पूरे साल का बजट एक ऐसा रास्ता होता है, जो पूरे वित्तीय वर्ष के लिए देश की आर्थिक स्थिति को दर्शाता है। अंतरिम बजट छोटे अवधि के लिए वित्तीय जानकारी देता है।
केंद्रीय बजट को आप लाइव स्ट्रीम कहां देख पाएंगे:
वित्त मंत्री सुबह 11:00 बजे 1 फरवरी को पेश करेंगे। इसकी शुरुआत बजट स्पीच से होगी, जो कि आमतौर पर एक से डेढ़ घंटे का होता है। लोग संसद टीवी और दूरदर्शन पर “निर्मला सीतारमण” की बजट की लाइव प्रस्तुति देख सकते हैं। इनके यूट्यूब चैनलों पर भी लाइव टेलीकास्ट होगा। प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो PIB भी अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बजट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। साथ ही आप www.indiabudjet.gov.in पर जाकर भी बजट स्पेशल देख सकते हैं।
Nice