Hero xoom के ऑन रोड Price की बात करें तो यह Scooty Indian market में 3 variants और 5 अलग-अलग कलरों के साथ उपलब्ध है. Hero जूमके पहले variants की Price दिल्ली में 88,636 हजार रुपए है।

इस शानदार Scooty को अगर आप खरीदना चाहते हैं और आपके पास इतने नगर पैसे नहीं है तो आप इसको कम किस दो पर भी खरीद के अपने घर ले जा सकते है।

जिसमें ₹8000 की down Payment करके 9.7 ब्याज दर के साथ अगले 3 सालों के लिए 2,418 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त बनवा सकते हैं. और इस शानदार Scooty को अपने घर ले जा सकते है।

Hero xoom के सुविधा में देखा जाए तो इसमें नई Technology के बहुत से Feature दिए जाते हैं

Hero Xoom को पावर देने के लिए इसमें 110CC का Four stroke का Air Cooled SI Engine दिया जाता है. और उसके साथ इसमें 8.70 Nm के साथ 5750 RPM की टॉर्क पावर जेनरेट करता है

Engine की मैक्स पावर 8.161 Ps के साथ 7250 RPM की पावर यह Engine Produce करके देता है. Engine के साथ इस Scooty में 5.2 लीटर की Fuel tank capacity मिलती है. जो की 46 किलोमीटर पर लीटर का Mileage देती है।

Hero xoom के Suspension और Hardware के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की और Topic hydraulic shock Absorber Suspension और पीछे की तरफ Unit Swing spring loaded Suspension दिया जाता है.