KTM Duke 200 के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो यह Bike Indian market में एक Variants के साथ उपलब्ध है जिसकी Indian market में 2,29,138 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली Price है.
इस Bike में 13 लीटर की टंकी दी जाती है जो की इसको 34 किलोमीटर पर लीटर का Mileage निकाल कर के देती है.
KTM Duke 200 अगर आप खरीदना चाहते हैं और इसको खरीदने के लिए आपके पास इतने नगर पैसे नहीं है तो आप इस Bike को कम EMI Plan के साथ भी खरीद सकते हैं
KTM Duke 200 को पावर देने के लिए इसमें 200CC का liquid Cooled Technology पर आधारित Engine दिया जाता है.
इस जालंधर Bike के Feature की बात करें तो इसमें बहुत सी सुविधा दी जाती है
KTM Duke 200 के Suspension और Hardware के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर WP apex usd fork Suspension और पीछे की और WP apex अशोक Suspension के साथ नियंत्रित किया गया है
KTM Duke 200 का बैसे तो Indian market मैं कोई मुकाबला नहीं बनता है. यह गाड़ी अपने जबरदस्त Engine Performance, Reasonable Price और धमाकेदार Features के दम पर अलग ही पहचान रखती है।