RBI New Rules: RBI New circular कई Bank धारक अपने Account को काफी समय से इस्तेमाल नहीं करते हैं पर उनको मिनिमम balance का चार्ज देना पड़ता है। ऐसे में अब भारतीय रिजर्व Bank ने इसको लेकर एक Circular जारी किया है। इस Circular के अनुसार जो Bank Account Active नहीं है उन्हें अब मिनिमम Bank balance का चार्ज नहीं देना होगा। यह नियम अगले वर्ष से लागू होगा।
RBI New Rules
RBI ने Bank धारकों को दी खुशखबरी
RBI New Circular: भारतीय रिजर्व Bank(RBI) ने एक Circular जारी किया है। इस Circular में Bank ने एक नए नियम के बारे में बताया है। इस नियम के अनुसार Bank अब मिनिमम balance maintain पर कोई और Penalty नहीं लगा सकते हैं। यह नियम में वो सभी Bank Account शामिल है जो पिछले 2 साल से Active नहीं हैं। यह नियम 2024-25 से लागू होगा। इस साल अप्रैल से यह नियम लागू हो जाएगा।
RBI के नए नियम में क्या शामिल है?
Bank Scholarship या Direct Benefit Transfer वाले जो Account Open हुए हैं उसे In-Active रूप से Classified नहीं कर सकते हैं। अगर यह Account दो साल से ज्यादा समय तक Active नहीं है फिर भी इसे In-Active नहीं किया जाएगा।
Central Bank ने In-Active Account को लेकर Bank को निर्देश दिया है। RBI के Circular में दिए गए निर्देशों के बाद Banking System में Unclaimed Deposit कम होगा साथ ही यह राशि सही दावेदार तक पहुंच जाएगी।
इसके लिए Bank In दावेदारों से Contact करें। वह SMS, Mail या फिर Letter के जरिये Contact कर सकते हैं। इसमें Bank Customer या Account धारक को उसके Account के In-Active होने की जानकारी देगा।
Account Active के लिए नहीं देना होगा चार्ज
अगर कोई Bank धारक अपने निष्क्रिय Account को दोबारा शुरू करना चाहता है तो वह आसानी से Active करवा सकता है। इसके लिए Active चार्ज नहीं देना होगा।
RBI द्वारा जारी SingleReport के अनुसार पिछले साल मार्च 2023 तक Unclaimed Deposit में 28 फीसदी की तेजी हुई थी। Bank ने बताया था कि लगभग 42,272 करोड़ रुपये Unclaimed Deposit हैं।
In Unclaimed Deposit पर 10 वर्ष तक किसी ने कोई दावा नहीं किया है। इस Deposit की राशि सभी Banks ने RBI के Depositor और Education Awareness Fund में transfer करेंगे।
Customer से कैसे Contact करें Bank
RBI के नए नियम के मुताबिक Banks को Customer को SMS, Letter या Mail के जरिए उनके Accounts को निष्क्रिय होने की जानकारी देनी होगी. इस Circular में Banks से ये भी कहा गया है कि अगर कोई निष्क्रिय Accounts का मालिक जवाब नहीं देता है तो Bank उस व्यक्ति से Contact करें, जो खाताधारक या खाताधारक के Nominee का परिचय कराया था.
Account Active करने के लिए कोई चार्ज नहीं
RBI के नए Circular के मुताबिक Banks को निष्क्रिय किए गए Accounts में मिनिमम balance maintain नहीं करने पर Penalty लगाने की इजाजत नहीं दी गई है.नियम के मुताबिक निष्क्रिय Accounts को Active करने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.
RBI की ताजा Report के मुताबिक मार्च 2023 तक Unclaimed Deposit में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और ये 42272 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. वो Deposit Accounts, जो 10 साल या उससे अधिक समय से Operate नहीं किया गया है, उसके balance को Bank RBI की Depositor और Education Awareness Fund में transfer करेंगे.
इन्हे भी पढ़े –
Hyundai Creta Facelift: मार्केट में धमाल मचाने आ गई है Hyundai Creta Facelift
निष्कर्ष (Conclusion) –
इससे पहले RBI ने Banks को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि मिनिमम balance maintain नहीं करने पर Penalty Charge लगने के कारण Accounts में balance निगेटिव ना हो जाए. इसके बाद भी कई Bank लगातार Penalty लगाते रहे है।