Ravindra Jadeja Controversy :“रविंद्र जडेजा” ने पत्नी का किया सपोर्ट और अपने पिता के इंटरव्यू को कहा बकवास, जाने पूरी बातें।: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार, ऑल राउंडर ‘रविंद्र जडेजा” सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि जडेजा हमेशा की तरह क्रिकेट के मैदान पर अपने प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि, अपने घरेलू कलेश के कारण चर्चा में है।
दरअसल बात यह है, कल यानी शुक्रवार ‘ 9 फरवरी’ को जडेजा के पिता “अनिरुद्ध सिंह” ने एक इंटरव्यू में कहां, कि उनका अपने बेटे ‘रविंद्र जडेजा’ और अपनी बहू ‘रीवाबा’ से अब कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में जडेजा की वाइफ रीवाबा (भाजपा विधायक ) पर कई आरोप लगाए, हालांकि जडेजा ने सभी आरोपो को बकवास बताया।
रविंद्र जडेजा के पिता ‘अनिरुद्ध सिंह’ ने इंटरव्यू में क्या कहा?
रविंद्र जडेजा के पिता “अनिरुद्ध सिंह” ने इंटरव्यू मे बड़े हैरान कर देने वाले बात बताई। उन्होंने कहा, कि उनका उनकी बहू और बेटे से कोई रिश्ता नहीं है। पिता के बयान को रविंद्र जडेजा ने बकवास करार कर दिया। साथ ही अपनी वाइफ के सपोर्ट में भी बड़ा बयान दिया है। रविंद्र जडेजा के पिता ने इस इंटरव्यू में कहा कि, वह अपने बेटे के साथ नहीं रहते, बल्कि अलग रहते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने अपनी बहू पर आरोप लगाए और कई बड़ी बातें बोली। इनमें जडेजा के पिता ने उनकी वाइफ रीवा पर जादू टोना करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी बहू के वजह से उनका बेटा परिवार से अलग हो गया है, और वो अब साथ नहीं रहते। उन्होंने यहा तक कह दिया कि बेहतर होता कि वह रविंद्र जडेजा को क्रिकेटर ना बनाते। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि, शादी के दो-तीन महीने बाद ही विवाद होने लगा था।
रविंद्र जडेजा ने अपने पिता की बातों को बताई झूठी:
कुछ घंटे बाद, जडेजा ने अपने पिता के बयान पर प्रतिक्रिया दी। रविंद्र जडेजा ने कहा, इंटरव्यू में पिता की हर बात गलत और बिना मतलब की है। इस्पे ध्यान न दे। उन्होंने सिर्फ एक पक्ष की बात बताई, जिनका मैं पूरी तरह से खंडन करता हूं। उन्होंने लिखा ‘मेरी वाइफ की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। मेरे पास भी कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन मैं सार्वजनिक कुछ ना कहूं वही मेरे लिए अच्छा है।’ उन्होंने इस इंटरव्यू को स्क्रीन अपडेट बताते हुए फैन से इसे नजर अंदाज करने को कही है।
Ravindra Jadeja Controversy
रविंद्र जडेजा ने ‘X’ पर “इस स्क्रीन अपडेट इंटरव्यू में कहीं कई बातों को नजर अंदाज करें” के कैप्शन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है। “इस पोस्ट मे जडेजा ने लिखा है कि, ‘हल्मा दिव्या भास्करम’ के बेतुके और बकवास इंटरव्यू में कही गई सभी बातें निरर्थक और झूठी है। एक तरफ की कही बात जिसे मैं नकारता हूं। मेरी पत्नी की छवि को बिगाड़ने की कोशिश किया जा रहा है। वह वास्तव में निंदनीय एवं शर्मनाक है। मुझे भी बहुत कुछ कहना है, लेकिन मैं ना कहूं तो ज्यादा बढ़िया है।” इस तरह उन्होंने अपनी पत्नी का सपोर्ट किया और अपने पिता के इंटरव्यू को एकतरफा बताया।
इन्हें भी पढ़े।
Fighter Movie OTT Release Date: ‘Fighter’ अब OTT पर मचाएगी धूम; जानिए कब और कहां देख सकते हैं आप?
Pingback: Oppo Reno 11F Launch Date: आ गया मिडरेंज के बजट में मचाने बवाल Oppo Reno 11F जल्द होने वाला है launch -
Pingback: Nokia XR21 Release Date: 4800 mAh Battery और 64MP Camera के साथ आ गया Nokia का नया SmartPhone Price जानकर उड़ जायेंगे होश -
Pingback: Mithun Chakraborty Health Update: Mithun Chakraborty के Health जुड़े आए नए Update, अभिनेता को आया Brain Stroke! -