Mirzapur 3 Release Date: OTT Platform की सबसे डिमांडिंग Web Series Mirzapur को लोगों द्वारा काफी ज्यादा प्यार मिला था। अब तक इस Web Series के दो Season Release हो चुके हैं, और दोनों Season को दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिल चुका है। यह Web Series सबसे अधिक देखा जाने वाला Web Series में से एक है। इस Web Series में पंकज त्रिपाठी, दिव्यांशु शर्मा ने कमाल का अभिनय किया है।
अब लोगों को बेसब्री से इसके Season के Release को लेकर उत्सुकता बनी हुई है, लोग इनके Next Season के लिए काफी इंतजार कर रहे हैं। खबरों की माने तो Mirzapur के तीसरे Season को बहुत ही जल्द Release किया जा सकता है। Media Reports के मुताबिक Mirzapur का नया Season पिछले दूसरे Season की कहानी को आगे लेकर जाएगा जहां दर्शकों को त्रिपाठियों और पंडित परिवार के बीच नई मुसीबत देखने को मिल सकती है।
Mirzapur 3 Release Date
Mirzapur के पहले दो Season को लोगों द्वारा Release होते ही काफी ज्यादा प्यार मिला था. इस Web Series में लोगों का दिल जीतने में कामयाबी पाई थी। Mirzapur के पहले दो Season को लोगों ने एक बार नहीं बल्कि Repeat में देख चुके हैं। Mirzapur Season 3 का प्रीमियम मार्च 2024 के आखिरी सप्ताह में हो सकता है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक Release (Mirzapur 3 Release Date) डेट की पुष्टि नहीं की गई है।
लेकिन खबरों की माने तो Post Production का पूरा काम हो चुका है। Mirzapur Series का पहला और दूसरा Season Amazon Prime पर Release किया गया था। तो Series के तीसरे पार्ट को भी Amazon Prime OTT Platform पर ही stream किया जाएगा।
Mirzapur 3 Details
खबरों की माने तो Mirzapur Web Series के Season का बजट 12 करोड रुपए था. जिसने Release के साथ ही धूम मचा दिया था इसके बाद Season 2 को इस बजट से बढ़कर 60 करोड़ कर दिया गया था इस बार खबरें ऐसी आ रही है कि Mirzapur Season 3 के बजट (Mirzapur 3 Budget) करीब 78 करोड रुपए हैं। मतलब Series के तीसरे Season ने भी बजट के मामले में Record तोड़ दिया है। अब देखना शेष यह है कि यह Web Series Release के बाद किस प्रकार Perform करती है।
Mirzapur 3 Star Cast
आपको बता दूं कि Mirzapur Season 3 के Star Cast को लेकर लोगों के मन में कई सारे सवाल चल रहे हैं। उसके मन में यह सवाल आ रहा है, कि पिछले दिखाए गए चेहरा इस Series में नजर आने वाला है या नहीं।
Actor | Role |
Pankaj Tripathi | (Kaleen Bhaiya) |
Ali Fazal | (Guddu Bhaiya) |
Divyendu Sharma | (Munna Bhaiya) |
Shweta Tripathi | (Character Name) |
Kulbhushan Kharbanda | (Akhadanand Tripathi) |
Rasika Dugal | (Character Name) |
Shaji Chaudhary | (Character Name) |
Harshita Gaur | (Character Name) |
आपको बता दूं कि इस Series में भी पंकज त्रिपाठी, अली फजल और रसिका दुग्गल, देवदत्त त्यागी, विवान सिंह, प्रमोद पाठक जैसे दिग्गज कलाकार दिखाई देने वाले हैं।
Mirzapur 3 Release Date: आज के इस Post में आपको Mirzapur 3 Release Date के बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद है इस Post को पढ़ कर आपको Mirzapur 3 Release Date के बारे में सारा जानकारी प्राप्त हो गया होगा। अगर ये Post आपको पसन्द आया तो इसको Social media पर Share ज़रूर करिएगा। और ऐसे ही Post को अपने Mobile Phone पर पढ़ने के लिए Richlifeline.com पर बने रहिए।
इन्हे भी पढ़े –
Salaar Box Office Collection Day 19: सालार Movie ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की!
Dunki Box Office Collection Day 20: Box Office पर डंकी ने कमाए इतने करोड़!
बेस्ट कैमरा फोन अंडर 20000 ( best camera phone under 20000)
Insurance: बीमा क्या होता है, बीमा के प्रकार और महत्व
आयुष्मान भारत योजना | Ayshman Bharat Yojana
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? | How To Earn Money From Share Market