Honor का नया स्मार्टफ़ोन मात्र इतने दाम में, Honor X9B 5G हुआ लांच मिलेंगे कमाल के फीचर्स

Honor X9B Price in India: Honor एक चीनी स्मार्टफ़ोन creator company है, Honor X9B काफी दिनों से सुर्खियों में रहने के बाद आज यानि 15 February को भारत में लांच हुआ है, जिसे company ने कुछ महीने पहले ही globally लांच कर दिया था, Honor ने पहले ही clear कर दिया था की Honor X9B को मिडरेंज के price point पे लांच किया जायेगा, और इसमें 108MP primary कैमरा और 5800mAh का बड़ा बैटरी मिलेगा, आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे Honor X9B Price in India और Specification के बारे में.

Honor X9B Price in India
Honor X9B Price in India

Honor X9B Price in India

बात करें भारत में हॉनर X9B की प्राइस के बारे में तो company ने इस फ़ोन के प्राइस का खुलासा करते हुए बताया है की यह फ़ोन 3 स्टोरेज आप्शन के साथ आएगा, इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले variants की प्राइस ₹25,999 होगी, आइये नज़र डाले इसके Specification पर.

 

Honor X9B Specification

Android v13 पर बेस्ड इस फ़ोन में Snapdragon 6th Generation के चिपसेट के साथ 2.2 GHz clock speed वाला Octa Core प्रोसेसर मिलता है, यह फ़ोन 3 कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे Sunrise Orange, Midnight Black और Emerald Grain कलर शामिल है, इसमें On Screen Fingerprint Sensor, 8GB RAM, 120Hz Refresh Rate और 5G connectivity जैसे और भी कई सारी विशेषताएँ मिलते है जो निचे Table में दिए गये है.

 

Category Specification
General Android v13
Thickness:-  7.98 mm
Weight:-  185 g
In Display Fingerprint Sensor
Display 6.78 inch, AMOLED Screen
Resolution:-  1220 x 2652 pixels
Pixel Density:-  431 ppi
Brightness:-  1200 nits
Refresh Rate:-  120 Hz
Punch Hole Display
Camera Triple Rear Camera:-  108 MP + 5 MP + 2 MP
Video Recording:-  4K @ 30 fps UHD
Front Camera:-  16 MP
Technical Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 Chipset
Processor:-  2.2 GHz, Octa Core
RAM:-  8 GB
Internal Memory:-  256 GB
Memory Card:-  Not Supported
Connectivity 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.1, NFC, WiFi
USB-C v2.0
IR Blaster
Battery Capacity:-  5800mAh
Charger:-  35W SuperCharge

 

Honor X9B Display

Honor X9B Price in India
Honor X9B Price in India

Honor X9B में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जाता है, जिसमे 1200 x 2652px resolution और 429 ppi का pixel density मिलता है, यह फ़ोन Punch Hole Type Curved Display के साथ आता है, इसमें Maximum 1200 निट्स का peak brightness और 120Hz का refresh rate देखने को मिलता है.

 

Honor X9B Battery & Charger

Honor के इस फ़ोन में 5800mAh का बड़ा lithium polymer का बैटरी मिलता है जो की non removable है, इसके साथ एक USB Type-c मॉडल 35W का fast charger दिया जाता है, जिससे फ़ोन को full charge होने में 75 मिनट का समय लगेगा.

 

Honor X9B Camera

Honor X9B के रियर में 108 MP + 5 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, इसमें Continuous Shooting, HDR, 8X Digital Zoom, Face Detection, Panorama, Portrait जैसे और भी कई सारे Features मिलते है, बात करें इसके सामने का कैमरा की तो इसमें एक 16MP का wide angle selfie camera दिया जाता है, जिससे 1920×1080 @ 30 fps तक video record कर सकते है.

 

Honor X9B Ram & Storage

Honor के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और Data को Save  रखने के लिए इसमें 8GB RAM और 256GB का internal storage मिलता है, इसमें memory card slot नहीं दिया जाता.

अगर आपको Honor X9B Price in India और Specification के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

 

4 thoughts on “Honor का नया स्मार्टफ़ोन मात्र इतने दाम में, Honor X9B 5G हुआ लांच मिलेंगे कमाल के फीचर्स”

  1. Pingback: Digitek GoCAM DAC-002 With 5K Resolution: 5k Resolution वाला इस कैमरे को आप Purchase कर सकते हैं ₹7000 के नीचे ! -

  2. Pingback: Anjali Arora Latest Pic: कच्चा बादाम फेम Anjali Arora ने Hotness के मामले में दिशा पाटनी को भी पछाड़ा, लेटेस्ट फोटोशूट ने मचाय

  3. Pingback: Iranian Whitney Reddit Video Viral: ये MMS, Watch Video हो रहा है इंटरनेट पर वायरल! -

  4. Pingback: Honda BR-V N7X Edition Price In India & Launch Date: इंजन, डिज़ाइन, विशेषताएँ -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top