Divis Lab Success Story: 12वीं फेल सख्श ने बना डाली 1 लाख करोड़ की Company, पढ़े पूरी कहानी

Divis Lab Success Story: Business और Startup की दुनिया में ऐसी कई सारी सफलता की कहानियां हैं जिसे लोग प्रेणना के रूप में लेते है। इसलिए आज हम आपके लिए एक ओर प्रेणना दायक Startup की कहानी लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपको बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा।

Divis Lab Success Story
Divis Lab Success Story

Divis Lab Success Story

आज हम एक ऐसे सख्श की बात कर रह हैं जो अपनी 12वीं Class में दो बार फेल हुए थे और उनके घर वाले अथवा सभी रिश्तेदार उन्हे हमेशा ताने ही मारते रहते थे, पर आज उसी सख्श ने Business की दुनिया में करोड़ो की Company बना डाली है।

यहां पर हम बात कर रहे हैं मुरली डीवी की जो कि Divis Labs Company के Founder हैं और आज इनका ये Company लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की बन चुकी है। इसलिए आज के इस Post में हम आपको Divis Lab Success Story के बारे में बताने वाले हैं कि कैसे मुरली डीवी ने ये करोड़ो की Company बनाई है।

 

ऐसे हुई शुरुवात Divis Lab की

मुरली डीवी भारत के आंध्र प्रदेश राज्य से तालुक रखते हैं, इनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था जहा परिवार में बहुत ज्यादा आर्थिक तंगी बनी हुई थी। मुरली के पिता एक Company में साधारण से कर्मचारी थे, जो अपनी तनख्वाह से पूरे परिवार का पालन पोषण करते थे।

अपने बचपन में मुरली पढ़ाई लिखाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे और यही कारण था कि ये अपनी 12वीं Class में दो बार फेल हुए थे। जिसके कारण महज 25 साल की उम्र में मुरली डीवी अमेरिका चले गए।

आपको ये भी बता दें कि Forbes India की Repot के अनुसार मुरली जब अमेरिका जाने के लिए रवाना हुए थे तब उनके पास सिर्फ जेब में 500 रुपए ही थे। पर आज मुरली करोड़ो के मालिक बन चुके है।

 

अमेरिका में की नौकरी

मुरली डीवी जब अमेरिका गए तब उन्होंने वहां पर Pharmacist के तौर पर काम करना शुरू किया, वहां अमेरिका में मुरली नौकरी करके हर साल लगभग 65,000 हजार डॉलर कमाते थे।

अमेरिका में काम करने के बाद मुरली डीवी ने भारत वापस आने का फैसला किया, जब इन्होंने ये चीज Plan की उस समय इनके पास सिर्फ 33 लाख रुपए थे।

 

भारत आकर शुरू किया अपना Business

अमेरिका से भारत में लौटने के बाद साल 1984 में मुरली ने Pharma Sector में एक Company के साथ काम किया। जहां काम करने के बाद साल 1990 में मुरली ने Divis Lab की शुरुवात की जिसकी पहली Unit इन्होंने तेलंगाना में स्थापित किया।

Divis Lab में मुरली ने दवाइयों के निर्माण में इस्तमाल होने वाले API यानी उसके कच्चे माल को तैयार करना शुरू किया। आज के समय में Divis Lab Pharma Sector में API बनाने वाले तीन बड़ी Companies में से एक है।

 

आज बना चुकी हैं करोड़ो की Company

साल 1984 में शुरू हुई Divis Lab आज एक करोड़ो की Company बन चुकी है। इस समय Business की दुनिया में इस Company की Valuation लगभग 1 लाख करोड़ रुपए है। साथ में हर साल ये Company करोड़ो रुपए में अपना Revenue बनाती है।

Divis Lab Success Story Overview

Aspect Details
Company Name Divi’s Laboratories
Founded 1990
Headquarters Hyderabad, India
Founder Dr. Divi Murali Krishna Prasad
Subsidiary Brands Divi’s Laboratories Inc – Divi’s Laboratories Europe AG 
Manufacturing Units Three (Near Hyderabad and Visakhapatnam, India)
R&D Centers Three in India
Patents 42
Employees More than 17,000
Leadership Dr. Divi Murali Krishna Prasad,  Dr. Sat Chandra Kiran Divi,  Nilima Prasad Divi
Recent Achievement Top three API manufacturers Globally, 
Industry Growth Prediction Global pharmaceuticals manufacturing industry CAGR of 11.34% from 2021 to 2028; Indian pharmaceutical sector expected to be worth US$ 49 billion in FY22
Notable Audits Usfda, Eu Gmp, Health Canada, Tga, Anvisa, Cofepris, Pmda, Mfds
Mission Creating value through high-quality APIs
Vision Adding significance to Manufacturing through Core values and Societal Service
Core Business Values Financial Stability, Transparency, Trustworthiness, 

हम आशा करते हैं कि इस Post से आपको Divis Lab Success Story की जानकारी मिल गई होगी इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर Share करे ताकि उन्हें भी Divis Lab Success Story की जानकारी मिल सके। ऐसे ही ओर Post पढ़ने के लिए Richlifeline.com के साथ जुड़े रहे।

इन्हे भी पढ़े –

Kia Ray EV Price in India: 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 12 सेकंड में पकड़ सकती है। जानिए क्या हैं इसके फीचर

Aryan Khan Debut Series: आर्यन की ये Series किसी और की जिंदगी पर नहीं, बल्कि उनके पिता के ही शुरुआती संघर्ष पर आधारित है। जानिए पूरी सच्चाई

Desi Girl Priyanka Chopra: पति निक जोनास के साथ रोमांस करते नजर आई प्रियंका चोपड़ा, Romantic Picture हुई वायरल

Dunki Box Office Collection Day 20: Box Office पर डंकी ने कमाए इतने करोड़!

Hrithik Roshan Body Transformation: Only 5 weeks में आया इतना बदलाव, बॉडी फिटनेस के लिए ऋतिक को झेलनी पड़ी ये चीजें

Salaar Box Office Collection Day 19: सालार Movie ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top