Bobby Deol Viral Video: Bobby Deol Video साल 2023 में शाह रुख खान और सनी देओल ने अपनी सालों पुरानी दुश्मनी खत्म कर दी। दोनों Actors के बीच सुलह लगभग 16 सालों के लंबे वक्त बाद हुई जो Movie की Shooting के दौरान हुई थी। वहीं अब बॉबी देओल शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान पर प्यार लुटाते हुए नजर आए।
Bobby Deol Viral Video
बॉबी देओल ने आर्यन खान पर लुटाया प्यार
साल 2023 में देओल फैमिली ने काफी चर्चा बटोरी। Movie गदर के साथ सनी देओल ने Box office पर खूब बवाल मचाया। वहीं, Animal के लिए बॉबी देओल Limelight में बने रहे। अब लॉर्ड बॉबी एक बार फिर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं, लेकिन किसी और वजह से।
साल 2023 में शाह रुख खान और सनी देओल ने अपनी सालों पुरानी दुश्मनी खत्म की। गदर एक्टर ने मीडिया को बताया कि शाह रुख खान ने परिवार के साथ उनकी Movie देखी और ये बात SRK ने उन्हें खुद बताई। दोनों Actors के बीच सुलह लगभग 16 सालों के लंबे वक्त बाद हुई।
देओल और खान फैमिली में बढ़ी बॉन्डिंग
शाह रुख खान और सनी देओल के इस पैचअप के बाद अब बॉबी देओल, आर्यन खान पर प्यार लुटाते हुए नजर आए। दरअसल, बॉबी देओल हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, जहां वो आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड D’Vayol को Promote करते हुए दिखाई दिए।
बॉबी ने यूं किया आर्यन को Support
बॉबी देओल एयरपोर्ट पर आर्यन खान के ब्रांड की black Hoodie पहने हुए दिखे। एक्टर का जैसे ही ये Video जैसे ही Social media पर सामने आया, मिनटों में Internet पर वायरल हो गया।
आर्यन के साथ काम करेंगे बॉबी
बॉबी देओल के Work Front की बात करें तो एक्टर आर्यन खान के साथ जल्द एक Project में भी साथ काम करने वाले हैं। आर्यन के debut Project में बॉबी देओल lead Role Play करेंगे। बॉबी देओल को 2023 में Animal ने रातों- रात सुपरस्टार बना दिया। Movie में एक्टर का किरदार मजह कुछ मिनटों के लिए था और उन्हें एक भी Dialogue नहीं दिया गया था, फिर भी Limelight रणबीर कपूर के बराबर मिली।
Koffee With Karan 8
Karan Johar के चैट Show कॉफी विद करण 8 का दूसरा Episode Release हो चुका है. करण के Show में हर बार की तरह Celebs अपनी Personal और Professional life के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरे Episode में देओल ब्रदर्स सनी और बॉबी आए हैं. दोनों भाइयों ने अपनी Personal और Professional life को लेकर कई राज खोले हैं. बॉबी देओल ने अपने नए Project के बारे में Show में Confirmed कर दिया है जिसे आर्यन खान Direct करने वाले है।
कॉफी विद करण में बॉबी देओल ने बताया कि उनके शाहरुख खान और गौरी खान के Production हाउश रेड चिलीज से काफी अच्छे Terms हैं. वह रेड चिलीज के साथ क्लास ऑफ 83 कर चुके हैं और अब एक और Project करने जा रहे है।
आर्यन के Show का बनेंगे हिस्सा
बॉबी देओल ने Show में खुलासा किया है कि वह शाहरुख खान के बेटे आर्यन के Directory debut Show Stardom का हिस्सा होंगे. बॉबी ने बताया कि रेड चिलीज के साथ मैंने love Hoster भी किया है. मुझे लगता है।
उन्होंने मुझे हमेशा से अच्छा कंटेंट दिया है.
बॉबी देओल की Class of 83 netflix पर Release हुई थी. इसमें उन्होंने एडिशनल Directर जनरल ऑफ पुलिस ऑफिसर विजय सिंह का किरदार निभाया था. ये साल 2020 में Release हुई थी. इसके बाद वह विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा के साथ Love Hostel में नजर आए थे. ये Movie जी5 पर Release हुई थी.
ऐसा होगा आर्यन का Show
आर्यन खान के Direction में debut की बात करें तो उनका Show छह Episode का होने वाला है. इसका नाम Stardom है. इस Movie की Star Cast के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि ये Film Industry के backdrop पर होगी. Stardom को आर्यन ने लिखा है और वो ही इसे Direct करेंगे.
इन्हे भी पढ़े –
Hyundai Creta Facelift: मार्केट में धमाल मचाने आ गई है Hyundai Creta Facelift
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों आज हमने आपको “Bobby Deol Viral Video” के बारे में अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करवाई है। अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ नया सिखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और हमारी Site के साथ जुड़े रहे हमारा यही प्रयास रहता है की आपको जल्द से जल्द नई न्यूज़ प्रोवोइड करवा सके।