Aashram 4 Release Date: इन दिनों Bollywood में अभिनेता बॉबी देओल का हर तरफ चर्चा हो रहा है, उन्होंने जिस प्रकार का कम बैक किया है। उन्हें Lord का टैग दे दिया गया है, अब लोग उन्हें प्यार से Lord बॉबी पुकारते हैं।
साल 2023 Entertainment के लिहाज से काफी शानदार रहा. पिछले साल काफी सारे Blockbuster Bollywood को देखने को मिला। उम्मीद है, कि अब साल 2024 भी Entertainment के लिहाज से शानदार रहने वाला है, इस साल आपको एक से बढ़कर एक जबरदस्त Web Series देखने को मिलने वाला है।
यदि आप बॉबी देओल के चाहने वाले हैं, तो आपको Aashram Web Series याद ही होगा। इस Web Series में आस्था के नाम पर मासूम लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए दिखाया गया है। इस Web Series में आस्था राजनीति और अपराध का भंडार आपको देखने को मिल जाएगा।
आपको बता दूं कि इस Web Series को प्रकाश झा और बॉबी देओल की निर्देश में बनाया गया है। इस Series को देखने के बाद आपका कई बाबाओ पर से विश्वास उठ जाएगा। अब इस Series के 3 Part का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, आपको बता दूं कि इस Web Series के 3 Part का Release Date के बारे में जानकारी आ गई है, जिसको जानने के लिए लोग काफी उत्सुक है। यदि आप भी जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए शुरू करते हैं।
Aashram 4 Release Date
Aashram Series अब तक दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ चुका है, आपको बता दूं कि इसका 3 Season भी खत्म हो चुका है, और इस पर भी लोगों का जबरदस्त Response देखने को मिला था। अब Fans को इसके 4 Part का इंतजार है। Aashram Web Series के दर्शकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आई है, आपको बता दूं कि Aashram 4 का टीजर पहले ही जारी कर दिया गया है, जिस पर लोगों का जबरदस्त Response देखने को मिला था। ऐसे में अब इस Series के Release Date के बारे में जानकारी जानेंगे।
काफी शानदार हैं Aashram 4 का टीजर
आपको बता दूं कि Aashram Web Series के अब तक 3 Part काफी शानदार हिट साबित हुए हैं। MX Player पर इस Web Series को Stream किया जा रहा है। MX Player की तरफ से इसके 4 Season को भी टीजर जारी कर दिया गया है। 1 मिनट के इस टीजर में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
इस टीजर में बॉबी देओल खुद को भगवान कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा सभी Series की तरह इस Series उनके पीछे पुलिस पड़ी हुई है। टीजर में जैसा कि आप देख सकते हैं, कि उनके नाम से जयकारे लगाए जा रहे हैं। इसके बाद निराला बाबा कहते हैं, कि भगवान हम हैं तुम्हारे कानों से ऊपर स्वर्ग बनाया है। तुम भगवान को कैसे अरेस्ट कर सकते हो?
टीजर में पम्मी पहलवान की एक बार फिर से वापसी दिखाई गई है। नए Season में पम्मी दुल्हन बनती हुई नजर आएंगे। Aashram 4 के Fans के लिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या बाबा निराला पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं या नहीं, बाबा निराला के कार्य करना में और उनकी सच्चाई से पर्दा उठाने वाली Aashram के तीनों पाठ की काफी जबरदस्त Response रहे हैं। खबरों की माने तो इस साल Aashram 4 को भी Release कर दिया जाएगा।
नाम |
बॉबी देओल |
चंदन राय |
आदिति पोहंकर |
तुषार पांडे |
दर्शन कुमार |
त्रिधा चौधरी |
अनुप्रिया गोइनका |
Aashram 4 Star Cast
लेकिन इस खबर की अभी तक official launch date जानकारी Share नहीं की गई है।Aashram 4 Web Series में बॉबी देओल, चंदन राय, आदिति पोहंकर, तुषार पांडे, दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी और अनुप्रिया गोइनका जैसे कई Super Star शामिल रहेंगे।
इन्हे भी पढ़े –
Salaar Box Office Collection Day 19: सालार Movie ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की!
Dunki Box Office Collection Day 20: Box Office पर डंकी ने कमाए इतने करोड़!