एक गांव में रहते हैं सभी यूटूबर, महीने का कमाते हैं लाखो रुपए!

इसी Content Creation के Trend में India के एक गांव से ऐसी News आ रही हैं कि उस गांव के लगभग सभी लोग Content Creation करते हैं और वहाँ सभी का अपना-अपना YouTube चैनल हैं जिसकी मदद से वो हर महीने बहुत अच्छे पैसे भी कमा रहे है।

India के Chhattisgarh राज्य की राजधानी रायपुर के पास एक गांव पड़ता हैं जिसका नाम हैं तुलसी, और इसी गांव को YouTubers का गांव कहा जाता है।

Report के अनुसार इस गांव में 5 साल के बच्चे से लेकर 85 साल के बुजुर्ग तक YouTube पर Video बनाते हैं, इस गांव में लगभग 3,000 लोग रहते हैं जिसमे से 1,000 से अधिक लोग YouTubers है।

इस गांव की YouTube Village बनने की कहानी तब शुरू हुई थी जब इस गांव के 2 दोस्त Gyanendra Shukla और Jai Verma ने अपनी Job छोड़ YouTube पर Content बनाना शुरू किया था।

Content बनाते-बनाते दोनों दोस्तों ने सोचा कि हमे अपने Content को ओर अच्छा करने के लिए ओर भी लोगो की जरूरत है।

गांव में YouTubers की गिनती बढ़ती देख इस गांव के जिला अधिकारी सर्वेश्वर भूरे ने गांव वालो की मदद के लिए गांव में 25 लाख रुपए की लागत में एक YouTube Studio भी तैयार करवाया जिसका नाम ‘हमर Flix’ रखा गया।