5000mAh Battery और 120Hz Refresh Rate के साथ आ रहा है Vivo का ये बजट SmartPhone देखे Specification
Vivo अपने Features से भरपूर और Quality SmartPhones के वजह से भारत में जानी जाती है
इस फरवरी 2024 में Company एक बजट SmartPhone लेकर आ रही है।
जिसका नाम Vivo Y18 है, इसके launch से पहले ही Specs leaked हो गये है
लीक के मुताबिक बताया जा रहा है की यह Phone 6GB RAM और 33W के फ़ास्ट चार्जर के साथ आएगा
बात करे इसके Specification की तो Android v14 पर बेस्ड इस Phone Mediatek helio के चिपसेट के साथ 2.2 GHz clock Speed वाला Octa Core का Processor दिया जायेगा
यह Phone 2 कलर Option के साथ आएगा जिसमे Stellar black और द्रिज्ज्लिंग gold color शामिल है।
इसमें Side Mounted fingerprint Sensor,, 50MP प्राइमरी Camera, 33W फ़ास्ट चार्जर और 120Hz Refresh Rate के साथ