इस लड़के ने यूट्यूब से चॉकलेट बनाना सीखकर, बना डाली करोड़ो की कंपनी!
दिग्विजय Singh को बचपन से ही Chocolate जैसी चीजे काफी पसंद थी,
जब साल 2020 में coronavirus के कारण देश में lockdown लग गया था। तो उन्होंने इस दौरान अपने भाई के कहने पर YouTube से ही Chocolate बनाना Learn शुरू कर दिया था।
YouTube पर Chocolate बनाना सीखते हुए उन्होंने अपने Family में सभी को अपनी बनाई
Chocolate खिलानी शुरू कर दी थी, और सभी को उनकी बनाई Chocolate पसंद भी आ रही थी।
आपको ये भी बता दें कि शुरुवात में जब उन्होंने Chocolate बनानी शुरू की तो वो कई बार असफल भी हुए
उन्होंने अपनी Chocolate बनाने की Effort को जारी रखा और लोगो को उनकी Chocolate भी पसंद आने लगी।