सैमसंग परफॉरमेंस (Samsung Performance) से भरपूर और दमदार लुक (Strong Look) वाले स्मार्टफ़ोन (Smartphone) बनता है।
गैलेक्सी (Galaxy) S24 सीरीज (Series) के सफल लांच (Launch) के बाद अब कम्पनी मिडरेंज (Company Midrange) के बजट में एक तगड़ा Mobile लेकर आ रही है, जिसका नाम Samsung Galaxy A55 है।
हालही में इसे ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साईट (Bluetooth Certification Site) पर देखे गया है। इसके लांच (Launch) से पहले ही लीक (Leak) आ चुके है।
इसमें 50MP मेन कैमरा (Main Camera) और 8GB RAM दिया जायेगा।
फ़िलहाल Samsung Galaxy A55 Release Date के बारे में Company द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुचना (official notice) नहीं दी गयी है।
लेकिन यह Mobile भारत में 15 मार्च 2024 को लांच (Launch) होगा। और इसकी कीमत (Price) ₹21,990 से शुरू हो जाएगा।
इसके स्पेसिफिकेशन (Specification) की बात करें तो Android v14 पर बेस्ड (Based) इस Mobile में Samsung Exynos के चिपसेट (Chipset) के साथ 2.4 GHz Octa Core Processor दिया जायेगा।