फोटोकॉपी बिजनेस कैसे शुरू करें?

जेरोक्स यानी फोटोकॉपी की बाजार में मांग हमेशा ही भरी रहती है। बच्चों के असाइनमेंट हो या कर्मचारियों के दस्तावेज, कागज की कामों की जरूरत हमें हमेशा ही पड़ती है।

अगर आप Photocopy Business को वैसे जगह पर लगाते हैं, जहां स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, बैंक, रजिस्ट्री है तो आप का मुनाफा दुगना होगा।

Photocopy Business खोलने के लिए आपको ₹30000 से ₹25000 की जरूरत पड़ेगा, इतने इन्वेस्टमेंट में आप इसे शुरू कर सकते है।

Photocopy Business से आप महीने के ₹50,000 रुपया से लेकर ₹80,000 तक आसानी से कमा सकते हैं।

अगर आपके पास कुछ पैसे हैं और आपको कोई बिजनेस करना है तो Photocopy Business आपके लिए सही साबित हो सकता है।

इस बिज़नेस के बारे में अधिक जानने के लिए निचे क्लिक करें।