SmartPhone में मिलेगा 50MP Triple Camera, 12GB RAM के साथ Mediatek Processor!
Series को launch हुए अभी कुछ ही समय बीता है और Company की आगामी Oppo Reno 12 Series के बारे में leak आना शुरू हो गए हैं।
leak में कहा गया है कि Company रेनो 12, Reno 12 Pro Series के SmartPhone Model में Mediatek Processor का इस्तेमाल करेगी।
इसके साथ ही यहां इन SmartPhones की RAM और Storage Configuration का भी खुलासा किया गया है।
कहा जाता है कि Reno 12 Pro में Mediatek डाइमेंशन 9200 (MTK DX-2) चिपसेट है।
इस Phone में 12GB RAM के साथ 256GB और 512GB Storage विकल्प देखने को मिल सकते हैं।
इसके अलावा यहां इसके कुछ Specifications के बारे में भी बताया गया है।
SmartPhones में 6.7 Inch का फुलएचडी प्लस OLED Display शामिल किया जा सकता है।
Learn more