बात करें इसके Specification की तो Android v14 पर बेस्ड इस Phone में MediaTek Dimension के चिपसेट के साथ 2.6 GHz clock Speed वाला Octa Core का Processor दिया जायेगा, यह Phone 3 कलर Option के साथ आएगा

Oppo Reno 11F 5G में 6.7 Inch का बड़ा कलर AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2412px Resolution और 394 ppi का Pixel density मिलता है, यह Phone पंच होल टाइप Curved display के साथ आएगा,

Oppo के इस Phone में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का Battery दिया जायेगा, जो की Non Removable होगा, इसके साथ एक USB Type-C Model 67W का फ़ास्ट चार्ज मिलेगा

Oppo Reno 11F 5G के रियर में 50 MP+32 MP+8 MP का ट्रिपल Camera सेटअप मिल जायेगा, इसमें Optical zoom, slow motion, time lapse photography, portrait, panorama जैसे और भी कई सारे Camera Features मिलेंगे,

Oppo के इस Phone के Performance को फ़ास्ट करने और Data को Save रखने के लिए इसमें 8GB RAM और 256GB का Internal Storage दिया जायेगा, इसमें Memory Card Slot देखने को नहीं मिलेगा.

फ़िलहाल Oppo Reno 11F Launch Date के बारे में Company द्वारा कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है,

लेकिन Technology जगत की प्रसिद्ध Website न्यूज़ पोर्टल्स के दावा है की यह Phone भारत में फरवरी 2024 के 3 या 4 सप्ताह में launch हो सकता है, और इसकी Price ₹25,990 से शुरू हो जाएगी.