बात करें इसके Specification की तो Android v13 पर बेस्ड इस Phone में Snapdragon 695 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz clock Speed वाला Octa Core का Processor दिया जायेगा,

Nokia XR21 में 6.49 Inch का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 406ppi का Pixel density मिलता है, यह Phone पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है,

Nokia के इस Phone में 4800 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का Battery देखने को मिलेगा जो की Non Removable होगा, इसके साथ एक USB Type-C Model 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा,

Nokia XR21 के रियर में 64 MP+8 MP का ड्यूल Camera सेटअप मिल जायेगा, इसमें Continuous Shooting, HDR, Digital Zoom, Face Detection, Auto Flash जैसे और भी कई सारे Camera Features मिलेंगे,

Nokia के इस Phone को फ़ास्ट चलाने और Data को Save रखने के लिए इसमें 6GB RAM और 128GB का Internal दिया जायेगा, इसमें Memory Card Slot देखने को नहीं मिलेगा.

इसकी Price ₹51,190 से शुरू हो जाएगी.

बात करें Nokia XR21 Release Date के बारे में तो Company द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है,