मनोज बाजपेई की Movie ‘Joram’ ने OTT पर होगी Release के दुसरे दिन मचाया बवाल!
आपको बता दूं कि मनोज बाजपेई की Movie Joram भारतीय सिनेमा घर में 8 दिसंबर 2010 को Release हुई थी।
यह Movie Box office पर शानदार Hit साबित हुई थी। आपको बता दूं कि अब यह Movie OTT पर शिरकत करने जा रही है।
शुक्रवार को मनोज बाजपेई ने Social media पर एक Post Share किया जिसमें Joram की OTT Release (Joram OTT Release) के बारे में जानकारी थी।
को बता दूं की Platform Amazon Prime Video पर या Movie Release होने जा रही है। इसके साथ मनोज बाजपेई ने Caption में लिखा कि आपकी पसंदीदा Survival thriller Amazon Prime पर आ गई है।
मनोज बाजपेई की Movie Joram को इसी साल Movieफेयर में Best Film Crickets का Award भी मिला है। Joram में एक ऐसे पिता की कहानी है, जो जान बचाने के लिए अपनी बच्ची को लेकर भाग रहा है।
अपना गांव छोड़ बीवी और बच्चे के साथ वह शहर चला जाता है, लेकिन अतीत उसका पीछा नहीं छोड़ता है।
इस Movie में मनोज बाजपेई के साथ स्मिता तांबे, राजश्री देशपांडे, मोहम्मद जीशान अय्यूब और तनीषा चटर्जी लीड रोल में है Movie का निर्देशन देवशीष मखीजा ने किया है।