College छोड़ इस सख्श ने Facebook Page से बना डाली करोड़ो की Company, पढ़े पूरी कहानी!
Inshorts Company को साल 2013 में IIT College में पढ़ रहे 3 दोस्त Azhar Iqubal, Deepit Purkayastha और Anunay Arunav ने मिलकर एक Facebook page द्वारा शुरू किया था।
Facebook Page पर अच्छा Response मिलने के कारण इन्होंने Inshorts की Application भी लोगो के लिए बना दी थी
तीनों दोस्तो ने Inshorts की शुरुवात इसलिए कि थी क्योंकि साल 2013 के पास जब Internet का इस्तमाल पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा था तब लोगो ने Internet पर दुनिया की खबरे पढ़नी शुरू कर दी थी
इसी समस्या को खत्म करने के लिए Azhar Iqubal ने अपने दोस्तो के साथ Inshorts Platform की शुरुवात की।
Inshorts Application पर आपको दुनिया की सभी खबरे सिर्फ 60 words में मिल जाती हैं
जिससे आप कोई भी News आसानी से कम समय में ही पढ़ पाते है।