Hero Karizma के इस variants को Indian market में पहले भी लांच किया गया है। लेकिन इसके कुछ चीजों को पसंद ना आने की वजह से इसकी मार्केट में सिर्फ 100 unit बिकी उसके बाद इसको वापस उठा लिया गया लेकिन अब इसमें चेंजमेंट करके इसे 2024 के अंत तक दोबारा Launch किया जाएगा।

Hero Karizma के प्राइस की बात करें तो इस Bike को दोबारा से 1.50 से 2 लाख के Budget के अंदर Indian market में लॉन्च किया जाएगा और यह सिर्फ Indian market में एक variants और 3 से 4 color option के साथ Launch होगी।

Hero Karizma क feature की बात करें तो इसमें बेहद से नए feature मिल सकते हैं जैसे की एक LCD Display, with Speedometer,Odometer,Trip Meter,Tachometer,Bluetooth Connectivity,समय देखने के लिए Clock, Telescopic Fork Suspension, LED headlight, tail light, ऐसे बहुत से feature इस Bike में दिए जाने वाले हैं।

Hero Karizma इंजन की बात करें तो इसमें Hero Karizma XMR जैसे 210 CC का single cylinder liquid cooled engine दिया जाने की उम्मीद है। यह एक riding Bike के लिए बहुत शानदार इंजन है।

Hero Karizma suspension और Hardware की बात करें तो इसमें बहुत से चंजमेंट किए गए हैं इसके suspension में USD Telescopic fork suspension जाते हैं। आगे की तरफ और पीछे की तरफ monoshock suspension की Facility दी जाने वाली है।

Hero Karizma CE का competition लांच होने के बाद Indian market में सिरी तौर पर हीरो की Hero Karizma XMR, पल्सर NS 210, ktm duke 200 जैसी शानदार Bike से होने वाला है।

Indian market में हीरो की नई Bike लांच होने को तैयार हो रही है यह Bike Indian market में 210 CC के segment में लांच होने वाली है।