12वीं फेल सख्श ने बना डाली 1 लाख करोड़ की Company, पढ़े पूरी कहानी
यहां पर हम बात कर रहे हैं मुरली डीवी की जो कि Divis Labs Company के Founder हैं
आज इनका ये Company लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की बन चुकी है।
मुरली डीवी भारत के आंध्र प्रदेश राज्य से तालुक रखते हैं,
इनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था जहा परिवार में बहुत ज्यादा आर्थिक तंगी बनी हुई थी।
मुरली के पिता एक Company में साधारण से कर्मचारी थे
मुरली डीवी जब अमेरिका गए तब उन्होंने वहां पर Pharmacist के तौर पर काम करना शुरू किया,
अमेरिका से भारत में लौटने के बाद साल 1984 में मुरली ने Pharma Sector में एक Company के साथ काम किया।
Learn more