Bajaj CT 125 Indian market में 2 Variants और 6 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध इस Bike के ड्रम Variants की Price 90,201 हजार रुपए है. और इस Bike के डिस्क Variants की Price 93,713 हजार रुपए है. और उसके साथ ही है

Bajaj की शनदार को अगर आप खरीदना चाहते हैं. तो इस Bike को आप नगद न खरीद के कम EMI Plan के साथ भी खरीद सकते हैं. जिसमे 9000 हजार रुपया की down Payment करके आगे 36 महीने के लिए 9.7 बियाज दर के साथ 2,062 हजार रुपया की क़िस्त बनवा सकते हैं.

Bajaj CT 125 X में Company द्वारा 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है. जो की इस Engine के साथ 61 किलोमीटर पर लीटर का Mileage निकल के दे देती है।

Bajaj CT 125 के Feature की बात करें तो इसमें नई Technology के Feature दिए जाते हैं जैसे की Instruments Analog Console, USB Charging Cable, Odometer, Speedometer, Tachometer, Trip Meter, इसके खास Feature में समय देखने के लिए clock जैसे बहुत से Feature इस Bike में दिए जाते है।

Bajaj की इस शानदार Bike को पावर देने के लिए इसमें टंकी के नीचे 124 CC का For Stock का Air Cooled Single Cylinder SOHC Engine दिया गया है. यह Engine 10.9 PS के साथ @ 8000 rpm की मैक्स पावर को Produce करता है.

अगर इस Bike के Suspension और Hardware को नियंत्रित करने के लिए इसमें सामने की ओर Telescopic fork Suspension और पीछे की ओर SMS stroke Suspension के साथ नियंत्रित किया गया है

Bajaj 125 x Bike का मुकाबला Indian market में सीधी तोर पर Bajaj Pulsar, Honda Shine 100, Honda SP 160 जैसे बहुत सी Bike से होता है।