Vivek Bindra :- सोशल मीडिया आने से बहुत से लोगों को पहचान मिली है. कुछ लोग तो रातों-रात इतना फेमस हो गए हैं कि हर जगह उनकी चर्चा होती है. आज हम आपको एक ऐसी ही शख्सियत के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने सोशल मीडिया की सहायता से अपना नाम रोशन किया है. आज हम जिसकी बात कर रहे हैं उनका नाम विवेक बिंद्रा है.
आप लोग यह तो जानते होंगे कि विवेक बिंद्रा एक सुविख्यात बिजनेस कोच और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर लोगों के दिल में जगह बनाए हुए हैं. युटुब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विवेक बिंद्रा के लाखों फॉलोअर्स हैं.
विवेक बिंद्रा अपने फॉलोवर्स के लिए आए दिन कुछ नई मोटिवेशनल वीडियो अपलोड करते हैं. आज हम आपको विवेक बिंद्रा के बायोग्राफी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. आईए जानते हैं विवेक बिंद्रा के जन्म, जाति, धर्म, परिवार आदि के बारे में.
Vivek Bindra कौन है? Who Is Vivek Bindra?
अगर आज से कुछ साल पहले हम आपको यह पूछते कि विवेक बिंद्रा कौन है तो आपके लिए बताना बहुत मुश्किल होता. लेकिन अब कुछ ही सालों में विवेक बिंद्रा ने पूरे देश में अपना नाम रोशन किया है. विवेक बिंद्रा एक ऐसे व्यक्ति हैं जो हमारे यूथ को या युवा को बिजनेस करने के लिए या व्यापार करने के लिए मोटिवेट करते हैं. साथ ही युवाओं को बिजनेस से संबंधित नॉलेज भी देते हैं.
विवेक बिंद्रा ने केवल यूट्यूब पर ही नहीं बल्कि अपनी एक यूनिवर्सिटी के माध्यम से भी लोगों को बिजनेस के बारे में काफी बताया है. विवेक बिंद्रा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर और यूनिवर्सिटी पर युवाओं को अच्छे से अच्छे अर्निंग करने के तरीके के बारे में बताते हैं.
इतना ही नहीं अपनी यूनिवर्सिटी के जरिए विवेक बिंद्रा लोगों को कमाई के नए-नए साधन के बारे में भी सीखते हैं और साथ ही साथ बदलाव के द्वारा कैसे अपने स्किल को मजबूत करना है इन छोटी-छोटी बातों पर भी टिप्स देते हैं. विवेक बिंद्रा खुद एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है, साथ ही विवेक बिंद्रा एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. जो अपने कार्यों से लोगों को ईमानदारी के बारे में भी समझते हैं.
#NoCaptions 😇 pic.twitter.com/GDpDtsLnYA
— Dr. Vivek Bindra (@DrVivekBindra) July 10, 2023
कब और कहां हुआ था विवेक बिंद्रा का जन्म
विवेक बिंद्रा के बारे में जितना बताएं उतना कम है. विवेक बिंद्रा बिजनेस कोच के तौर पर बहुत से लोगों को नॉलेज प्रदान करते हैं. विवेक बिंद्रा का जन्म 5 अप्रैल 1982 में हुआ था. इनका जन्म एक बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक-ठाक थी.
विवेक बिंद्रा के थोड़े बड़े होने के बाद इनकी आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो गई थी. विवेक बिंद्रा का जन्म दिल्ली में हुआ है. विवेक बिंद्रा ने बताया कि जब उन्होंने अपनी शुरुआत बिजनेस से की तो उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई.
लेकिन विवेक बिंद्रा ने कभी हार नहीं मानी और उनकी मेहनत और लगन से आज वह एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन के तौर पर लोगों के जुबान पर छाए हुए हैं.
विवेक बिंद्रा के परिवार में कौन-कौन है
विवेक बिंद्रा के परिवार के बारे में बात करें तो विवेक बिंद्रा का परिवार बहुत बड़ा नहीं है. उनके परिवार में उनके माता-पिता उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे हैं. लेकिन विवेक बिंद्रा के पिता ने बचपन में ही अलविदा कह दिया था. उसके बाद विवेक बिंद्रा की माता ने दूसरी शादी कर ली थी. उसके बाद इनका जीवन अस्त व्यस्त हो गया.
Vivek Bindra Education
विवेक बिंद्रा की शिक्षा की बात करें तो विवेक बिंद्रा ने अपनी शिक्षा मास्टर में कंप्लीट की है. विवेक बिंद्रा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से पूर्ण की थी. उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई एमपी यूनिवर्सिटी नोएडा से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल करके की थी. इसके बाद विवेक बिंद्रा ने अपना बिजनेस शुरू किया. लेकिन शुरुआत में विवेक बिंद्रा को सफलता हासिल नहीं हुई.
उसके बाद भी विवेक बिंद्रा ने काफी मेहनत की. काफी मेहनत के बाद और काफी फैलियर के बाद वह एक सफल बिजनेसमैन बनकर सामने आए. विवेक बिंद्रा ने बताया कि जब वह अपनी मास्टर की पढ़ाई पूरी कर रहे थे तब उन्हें भागवत गीता पढ़ने का मौका प्राप्त हुआ.
भगवत गीता को पढ़ने के बाद उन्होंने अपने अंदर भागवत गीता को आत्मसात कर लिया. भगवत गीता से उनके व्यक्तित्व में काफी निखार आया और उन्होंने अपने ज्ञान और अपने समझ से लोगों के दिल में जगह बनाई.
भगवत गीता में जीवन से संबंधित सभी जानकारी दी गई है. अगर आपकी जिंदगी में कोई भी कठिनाई है तो आप भागवत गीता में उसका उत्तर आसानी से ढूंढ सकते हैं. भगवत गीता पढ़ने के बाद विवेक बिंद्रा ने अपना पूरा नेचर बदल लिया और बिजनेस में सफलता भी हासिल की.
Vivek Bindra Personality
अगर हम विवेक बिंद्रा की पर्सनैलिटी या लुक के बारे में बात करें तो विवेक बिंद्रा की पर्सनेलिटी बहुत ही अच्छी है. वह एक लंबे चौड़े कद के व्यक्ति हैं, जो अपनी मुखर बिंदु से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं.
Vivek Bindra की हाइट की बात करें तो उनकी हाइट लगभग 5 फुट 8 इंच के आसपास है. विवेक बिंद्रा का रंग गोरा है. इतना ही नहीं अगर हम विवेक बिंद्रा की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो बिजनेस में सफलता हासिल करने के बाद उनकी संपत्ति में काफी वृद्धि हुई है.
उनकी कुल संपत्ति का अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके पास लगभग 10 से 15 करोड़ की संपत्ति है. विवेक बिंद्रा की कमाई का साधन केवल उनका बिजनेस ही नहीं बल्कि यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और उनकी वेबसाइट भी है. विवेक बिंद्रा एक अच्छे एडवाइजर भी हैं जो लोगों से एक अच्छी फीस चार्ज करते हैं.
Read This Also
- Chaudhary Charan Singh: आखिर क्यों कहा जाता है चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा, जानिए उनके जीवन से जुड़े अनसुने किस्से
- Srinivas Ramanujan: जानिये गणित के जादूगर श्रीनिवास रामानुजन के बारे में, सारा विश्व मानता है जिनका लोहा
- Insurance: बीमा क्या होता है, बीमा के प्रकार और महत्व
विवेक बिंद्रा का बिजनेस कैरियर
अगर हम विवेक बिंद्रा के बिजनेस कैरियर की शुरुआत की बात करें तो उन्होंने शुरुआत में अपने बिजनेस में सफलता हासिल नहीं की लेकिन उन्होंने हर भी नहीं मानी. आप सबको बता दें कि उस के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक प्रबंधन सलाहकार के रूप में की थी.
उसके बाद विवेक बिंद्रा ने कॉर्पोरेट प्रशिक्षण और विकास के क्षेत्र में अपना कदम रखा, जहां पर उन्हें बड़ी सफलता हासिल हुई. विवेक बिंद्रा ने अपनी नॉलेज से 7 लाख से भी ज्यादा पेशेवरों को प्रशिक्षित किया और उद्यमी लोग भी तैयार किया. विवेक बिंद्रा ने जिन को सलाह दी है.
आज वह सभी लोग भी अपनी जिंदगी में सफल हो चुके हैं. विवेक बिंद्रा अपनी नवीन और गतिशील प्रशिक्षण तकनीक के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है. विवेक बिंद्रा जी एक परोपकारी व्यक्ति भी हैं. विवेक बिंद्रा शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित काफी सारे सामाजिक कार्य में अपनी अहम भूमिका भी निभाते हैं.
मैंने पेट की चर्बी ऐसे कम करी | 10 Exercises for Belly Fat | Dr Vivek Bindra pic.twitter.com/QrP24IC54V
— Dr. Vivek Bindra (@DrVivekBindra) February 20, 2023
विवेक बिंद्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
विवेक बिंद्रा के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं. विवेक बिंद्रा ने अपनी सोशल मीडिया की शुरुआत यूट्यूब प्लेटफार्म से की थी. इन्होंने यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाया था जिसे काफी लोगों ने पसंद किया. उसके बाद विवेक बिंद्रा ने फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी अपना अकाउंट बनाया और मोटिवेशनल वीडियो को अपलोड किया.
धीरे-धीरे विवेक बिंद्रा के फॉलोअर्स बढ़ते गए. सोशल मीडिया के जरिए विवेक बिंद्रा अपने बिजनेस की मार्केटिंग भी करते थे और साथ ही साथ लोगों को इसी के जरिए मोटिवेट भी करते थे.
विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में तब सामने आए जब उनका बिजनेस आसमान चूम रहा था. भगवत गीता पढ़ने के बाद विवेक बिंद्रा के चरित्र में काफी फर्क नजर आया और उसके बाद वह खुद मोटिवेट हुए और लोगों को भी मोटिवेशन प्रदान करने लगे.
गीता का अध्ययन करने के बाद उन्होंने बहुत सी पुस्तकों का अध्ययन किया और उनको अमल भी किया. विवेक बिंद्रा की अब अपनी एक पर्सनल वेबसाइट भी है जहां वह अपनी मोटिवेशनल वीडियो और बिजनेस से रिलेटेड कार्य को करते हैं.
संदीप माहेश्वरी के साथ ,
उनके शो पर एक खास मुलाकात pic.twitter.com/Ptca1yv67i— Dr. Vivek Bindra (@DrVivekBindra) August 23, 2022
Vivek Bindra Sandeep Maheshwari Controversy
हाल ही में Vivek Bindra की कंट्रोवर्सी Sandeep Maheshwari के साथ हो रही है. बताया जा रहा है कि संदीप महेश्वरी एक मोटिवेशन वाला इवेंट कर रहे थे. तब वहां पर एक लड़का आया और उनके बड़े बिजनेस के बारे में बात करने लगा और उसने उन कोर्स के बारे में भी बताया और यह भी कहा कि कोर्स किस प्रकार के होते हैं और इन कोर्सों से किस तरह के लोगों को फायदा मिलता है.
तब संदीप माहेश्वरी ने उस लडके से कोर्स के बारे में विस्तार में वर्णन करने को कहा. संदीप माहेश्वरी के कहने के बाद वह लड़का कोर्स के बारे में विस्तार में बताने लगा, तब उसने बताया कि एक बार मैंने इस कोर्स को बाय किया था और ₹35000 का कोर्स लिया था. इतने पैसे लगाने के बाद भी मुझे कुछ फायदा नहीं हुआ मेरे इतने पैसे खराब हो गए और अभी तक मैं ₹1 नहीं कमाया.
इस बात पर संदीप महेश्वरी ने लडके से पूछा कि क्या लोगों को इसके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं है. तब उस लडके ने जवाब दिया कि पहले से नहीं जब तक वहां कोर्स में इंटर नहीं करेंगे तब तक पता नहीं चलेगा और लड़का यह भी कहने लगा कि इससे अच्छा तो यूट्यूब पर बहुत अच्छे-अच्छे कंटेंट पड़े हैं जो हमको सिखा सकते हैं कि ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें और कैसे पैसा कमा सकते हैं. इसी बात को लेकर विवेक बिंद्रा और संदीप महेश्वरी के बीच कंट्रोवर्सी बढ़ती जा रही है.
जब विवेक बिंद्रा से इस कंट्रोवर्सी के बारे में पूछा गया तब उन्होंने Sandeep Maheshwari से कहा की एक बार आप मुझे अपने शो में बुलाए और आमने-सामने विस्तार पूर्वक इन सब पर चर्चा करिए, तब हम आपको बताएंगे कि हमारा जो बिजनेस आइडिया और प्लान है वह किस हिसाब से कार्य करता है और हमारा बिज़नेस प्लान लोगों को किस तरह से पैसा कमाने के लिए आईडिया देता है.
वहीं दूसरी तरफ Sandeep Maheshwari से कंट्रोवर्सी के बारे में बात हुई तब माहेश्वरी ने बताया कि विवेक बिंद्रा ने हमारे यूट्यूब टीम को लीगली धमकी दी है और अपने कर्मचारियों को एक नहीं बार-बार हमारे घर पर भेजा है. संदीप ने साथ ही साथ यह भी कहा है कि मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. साथ ही यह भी कहा है कि अब बड़े बिजनेस के बारे में हम खुलकर बात करेंगे.
FAQ
Q : विवेक बिंद्रा कौन हैं?
Ans : विवेक बिंद्रा एक बहुत बड़ा बिजनेस कोच और मोटीवेशनल स्पीकर है
Q : विवेक बिंद्रा ने अपनी पढ़ाई कहाँ तक की हैं?
Ans : विवेक बिंद्रा ने बिजनेस में मास्टर किया हुआ हैं
Q : विवेक बिंद्रा का जन्म कब हुआ था?
Ans : विवेक बिंद्रा का जन्म 5 मार्च 1982 में दिल्ली में हुआ था
Q : विवेक बिंद्रा के बिजनेस का क्या नाम हैं?
Ans : बड़ा बिजनेस
Q : विवेक बिंद्रा किस प्रकार के बिजनेस को करते हैं?
Ans : विवेक बिंद्रा प्रबंध सलाह और डिजिटल मार्केटिंग आदि का बिजनेस करते हैं
Q : Sandeep Maheshwari और विवेक बिंद्रा की कंट्रोवर्सी क्या हैं?
Ans : दोनों के बीच बड़े बिजनेस को लेकर कंट्रोवर्सी हो रही हैं.
Pingback: Dunki Movie Review 2023: जानिए राज कुमार हिरानी के मूवी में ऐसी क्या रह गयी कमी जो दर्शक हुए निराश !