Train Me Pani Ka Business Kaise Shuru Karen: ट्रेन में पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों अगर आपके पास पैसे की बहुत कमी है और आप कुछ करके पैसे कमाना चाहते हैं जिससे आपका घर चल सके तो हम आपको इस लेख में एक ऐसी बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों आपको पता ही है कि पैसे कमाने के लिए लोग कितना मेहनत करते हैं ऐसे में आपको भी थोड़ी मेहनत करनी होगी और आप 100 से 200 रूपया का लागत लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको Train Me Pani Ka Business Kaise Shuru Karen? के बारे में बताने वाले हैं। आपके पास और भी कोई बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो आप इस बिजनेस से भी पैसे कमा सकते हैं।
ट्रेन में पानी का बिजनेस क्या होता है?
दोस्तों आपने कभी ना कभी ट्रेन से जरूर सफर किया होगा और इस सफर में आपने यह देखा होगा कि कई लोग ट्रेनों में कई सामान बेचते हुए दिखाई देते हैं। ट्रेनों में ऐसे भी कुछ लोग होते हैं जो कि पानी, फ्रूटी, लस्सी बेचते रहते हैं और इससे वह दिन के अच्छे खासे पैसे कमा लेते हैं। इसी चीज को Train Me Pani Ka Business कहा जाता है। तो आइए इस लेख के माध्यम से हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
ट्रेन में पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए कौन-कौन से सामान चाहिए।
दोस्तों अगर आप ट्रेन में पानी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक बड़ी स्टील की बाल्टी लेनी होती है। इस स्टील के बाल्टी में आपको बर्फ के टुकड़े रखने होते हैं जिससे बाल्टी में रखी गई पानी का बोतल ठंडा रह सके।
बाल्टी में पानी के साथ-साथ लस्सी और फ्रूटी यहां कई प्रकार के जूस भी रख सकते हैं। साथ ही आपको बाल्टी को सूती कपड़े से चारों तरफ लपेटना होता है जिससे बाल्टी की नरमा हट बनी रहे। यह सभी चीजों को बाल्टी में रखकर ट्रेन में घूमते हुए इसे बेचा जा सकता हैं, अगर आपके पास ₹400 से ₹500 भी है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
ट्रेन में पानी का बिजनेस से कितना मुनाफा कमा सकते हैं?
दोस्तों अभी मार्केट में कई प्रकार के बोतल मौजूद है अगर आप डुप्लीकेट पानी का बोतल खरीदते हैं तो इसमें ज्यादा मुनाफा होता है, एक डुप्लीकेट बोतल पर आपको कम से कम ₹8 से ₹10 तक मुनाफा होता है जबकि बड़ी कंपनियां जैसे बिसलेरी और बेली के एक बोतल पर आपको ₹5 से ₹6 रुपयों का मुनाफा होता है।
अगर आप एक बॉक्स खरीदेते हैं तो उसमें 12 पानी का बोतल मौजूद होता है और इसकी कीमत लगभग ₹120 से ₹130 रूपया तक रहता हैं और आप एक बोलत को 15 – 20 रूपया में बेचते हैं तो एक बॉक्स पर आपको 70 से 100 रूपया तक फायदा हो सकता है। और ऐसे में आप दिन के दो से ₹300 आराम से कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़े।
गर्मी के मौसम में शुरू करने वाले 5 सबसे बेहतर बिजनेस आइडिया।
ट्रेन में पानी का बिजनेस करने के लिए किसी से परमिशन लेने की जरूरत पड़ती है?
दोस्तों नियम की बात की जाए तो आप भारत के अंदर नियम का स्थिति देखते ही आ रहे हैं। कई ऐसे भी बेचने वाले होते हैं जो इसका पालन नहीं करते हैं लेकिन आपको ट्रेन में पानी का बिजनेस करने के लिए पास बनवाना होता है। इस पास के मदद से आप आराम से ट्रेन में पानी दे सकते हैं और आपको कोई परेशान नहीं कर सकता है।
अगर आप एक छोटे इलाके से बिलॉन्ग करते हैं तो आप बिना इस पास की भी ट्रेन में पानी भेज सकते हैं। साथ ही भर स्टेशन के एक छोटा ठेकेदार जरूर होता है जो आपसे इसके लिए एक छोटी रकम चार्ज करता है जो कि ₹50 से ₹100 तक रहता है।
ट्रेन में पानी का बिजनेस करते समय कौन सी बातों का ध्यान रखना होता है?
दोस्तों Train Me Pani Ka Business करने के लिए आपको थोड़ा मजबूत होना चाहिए क्योंकि यह काम जितना आसान लगता है उतना है नहीं। सुबह से लेकर शाम तक आपको कई बोतलों से भरी बाल्टी को अपने कंधे पर लेकर पूरा ट्रेन घूमना पड़ता है। बाल्टी में हमेशा 10 से 12 बोतल होते हैं जिसका वजन आराम से 13 से 14 किलो तक होता है। बाल्टी को कंधे पर रखने के लिए आप गमछी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके साथ आपको एक और बात पर ध्यान देनी होती है जो कि ज्यादा आवश्यक है। आपने हमेशा देखा होगा कि बेचने वाले लोग जल्दी-जल्दी में सामान के साथ दौड़ते हुए ट्रेन पकड़ते हैं जिससे कई हादसे भी होते हैं और वह जान भी गवा सकते हैं। ऐसे में दोस्तों यह गलती आपको नहीं करनी है। आपको इस बात का ध्यान ज्यादा देना होगा क्योंकि एक छोटी सी गलती एक बहुत बड़ा हादसा बन सकता है।
ट्रेन में ज्यादा पानी का बोतल कैसे बेचे?
दोस्तों इस काम में आप जितना भी ज्यादा मेहनत कीजिएगा उतना ज्यादा पानी का बोतल बिकेगा और आप पैसा कमा पाएंगे। ज्यादा बोतल बेचने के लिए आपको एक ट्रेन में बार-बार घूमना पड़ेगा। इसके अलावा आप जितना ज्यादा ट्रेन कवर करेंगे उतना आपको इसका ज्यादा ग्राहक भी मिलेंगे। गर्मी के समय में Train Me Pani Ka Business बहुत चलता है क्योंकि गर्मी में सभी को ज्यादा प्यास लगती है।
आपको कुछ दिनों तक यह काम करने के बाद सभी ट्रेनों का टाइमिंग याद कर लेनी है और टाइम टाइम पर ज्यादा से ज्यादा ट्रेन में जाना हैं। आपको एक और बात पर ध्यान देनी होगी कि सुबह और शाम में पानी की बोतल ज्यादा बिकती है क्योंकि लंबे सफर करने वाले लोग रात के लिए शाम में ही पानी लेते हैं और इसके अलावा यात्रियों का पानी रात में खत्म हो जाता है और वह सुबह उठने के बाद पानी का बोतल लेते हैं। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते आप ट्रेन में अधिक पानी का बोतल भेच सकते हैं।
FAQ:
Q: ट्रेन में पानी बेचने का बिजनेस कितने रुपया में शुरू हो सकता है?
Ans: अगर आपके पास ₹200 भी है तो आप ट्रेन में पानी बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Q: क्या ट्रेन में महिला पानी बेच सकती है?
Ans: आपने देखा होगा कि कई महिलाएं ट्रेन में काफी सामान बेचती है, तो पानी बेच सकती हैं।
Q: ट्रेन में आप पानी के साथ क्या-क्या बेच सकते हैं।
Ans: ट्रेन में आप पानी के साथ लस्सी, फ्रूटी या अन्य प्रकार के जूस बेच सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तों ऊपर दिए हुए लेख के द्वारा हमने आपको यह बताया है कि आप Train Me Pani Ka Business Kaise Shuru Karen? अगर आपके पास पैसे की कमी है तो आप यहां बिजनेस को अवश्य शुरू कर सकते हैं। इससे जुड़ी हमने सारी बातों को बताया है जिससे आप दिन के ₹200 से ₹300 आराम से कमा सकते हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
इन्हें भी पढ़े।
Patanjali Gramin Arogya Kendra Kaise Shuru Karen: पतंजलि ग्रामीण आरोग्य केंद्र कैसे शुरू करें?
Gir Gay Ka Business Kaise Shuru Karen: गिर गाय का बिजनेस कैसे शुरू करें?
Kirana Dukan Ka Business Kaise shuru kare: किराना दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें?