Tata Nexon: जबरदस्त रेंज, ‘फाडू’ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये कार, कीमत महज इतनी सी

Tata Nexon : आज के समय में सभी लोगों का सपना होता है कि उनकी खुद की अपनी एक कार हो. अगर आपका भी यह सपना है और आप भी कार खरीदना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है.

वैसे तो बाजार में बहुत सी कंपनियां ऐसी हैं जो नई कार लॉन्च करती हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने वाले हैं जिस मात्रा आप ₹800000* में अपना बना सकते हैं.

जी हां, आज हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह कर टाटा कंपनी की है. टाटा कंपनी भारत में गाड़ियों के लिए सबसे ज्यादा फेमस है. बाजार में टाटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री हैचबैक, सेडान और एसयूवी गाड़ियों की हो रही है.

इस कंपनी की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसकी कर की क्रैश टेस्ट रेटिंग चार स्टार से कम नहीं है. टाटा की सबसे सस्ती कार टियागो है, उसकी भी क्रैश टेस्ट रेटिंग चार स्टार है .

Tata Nexon देती है 25 लाख की गाड़ी को भी टक्कर

टाटा की गाड़ियां वैसे तो जबरदस्त ही होती है. हर एक गाड़ी अपने यूनीक फीचर के लिए जानी जाती है. ऐसी ही एक गाड़ी को कुछ समय पहले टाटा ने लांच किया था. इसके फीचर्स और सेफ्टी के मामले में वह 25 लाख की गाड़ियों को भी टक्कर देती है और जिसकी सेफ्टी रेटिंग फाइव स्टार है.

Tata Nexon
Tata Nexon

इस कार का नाम Tata Nexon है, जो अपने शानदार लुक, एडवांस फीचर और सेगमेंट के लिए मार्केट में काफी फेमस है. आज हम आपको इस कार के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. आईए जानते हैं कैसे हैं इस कार के फीचर्स और क्या है इस कार की कीमत.

Tata Nexon Features

टाटा मोटर्स कंपनी अपनी बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी के नाम से जानी जाती है. कंपनी की टाटा नेक्साॅन कार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस कार के अंदर इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इस कार को अल्फा प्लेटफार्म पर तैयार किया है.

अल्फा प्लेटफार्म का इस्तेमाल अल्ट्रोज हैचबैक में भी किया जा रहा है, जिस वजह से इन कार को फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल रही है. Tata Nexon कार की सेफ्टी रेटिंग और सेफ्टी फीचर्स एसयूवी और हैरियर एसयूवी के बराबर है.

Tata Nexon Design & Features

टाटा गाड़ियों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस एक से बढ़कर एक होते हैं ग्राहकों की कंफर्ट का भी इनमें विशेष ध्यान रखा जाता है. Tata Nexon में भी कंपनी ने इन्हीं सब मानकों पर खडा उतरने की कोशिश की है.

Tata Nexon का फेस लिफ्ट वर्जन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस कार के अंदर और बाहर दोनों तरफ कॉस्मेटिक फीचर्स को अपडेट किया गया है. इसके अंदर स्प्लिट एलईडी हेडलाइट, सेटअप फ्रंट और बैक बंपर के साथ नई एलईडी टेल लाइट भी दी गई है.

कंपनी ने इस कार के बाहरी डिजाइन को ही नहीं बल्कि अंदर की डिजाइन को भी पूरी तरह से अपडेट किया है. इसके अंदर नया 2 स्पोक स्टीयरिंग, व्हील डैशबोर्ड ले आउट और इंटीरियर कलर दिया गया है.

Tata Nexon Engine

टाटा की कंपनी जितनी भी गाड़ियां पेश करती है उन सब में इंजन बेहतरीन पाया जाता है ऐसे में Tata Nexon में मिलने वाला इंजन भी बेहतरीन है. अगर हम इस कार के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस कार के अंदर पेट्रोल और डीजल दोनों ही विकल्प का इंजन दिया है.

इसमें पहला इंजन 1.02 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है, जो 120 बीएचपी पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वही दूसरा लीटर 1.5 लीटर डीजल इंजन का है जो 115 बीएचपी पावर और 260 एनएम टॉर्क का आउटपुट देता है.

ट्रांसमिशन विकल्प में पांच स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड एमटी और सात स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन भी दिया गया है. डीजल यूनिट के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एमटी का विकल्प दिया गया है.

You May Like This Also

क्या होगी Tata Nexon की कीमत

वैसे तो किसी भी गाड़ी के रेट का निर्धारण उसमें दिए जाने वाली सुविधाओं पर निर्भर करता है. जितने ज्यादा अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस होते है किसी भी गाड़ी का दाम भी इस आधार पर तय किया जाता है फिर भी जो स्पेसिफिकेशंस टाटा नेक्शन में दिए जा रहे हैं उनके आधार पर Tata Nexon ने भी इसकी रेट तय किए हैं.

कंपनी ने इस नई कार की कीमत में भी इजाफा किया है. पहले कंपनी ने इस कार को 7.10 लाख में लॉन्च किया था लेकिन अब इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख है.

कंपनी ने इस कार की कीमत में 1 लाख की बढ़ोतरी की है. कंपनी इस कार को चार वेरिएंट स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फीयरलेस में लॉन्च कर रही है. इन सब में सात कलर ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं.

Conclusion :

आज के इस आर्टिकल में हमने Tata Nexon की डिटेल्स स्पेसिफिकेशंस के बारे में आपको जानकारी दी है. Tata Nexon Price क्या है. Tata Nexon Launch Date क्या है? Tata Nexon स्पेसिफिकेशंस क्या है? आदि तमाम जानकारियां आपको हमने इस पोस्ट के माध्यम से दे दी है.

आपको इन फीचर्स में से कौन सा फीचर सबसे अच्छा लगा. Tata Nexon में आपको क्या कमी नजर आई, इन सभी बातों को आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें. इसके अलावा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो वह भी आप कमेंट बॉक्स में लिख दें. हम कोशिश करेंगे जल्दी से जल्दी उसका जवाब देने की. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दें.

FAQ

Qns :- Is Tata Nexon 5 or 7 seater?

Ans. Tata Nexon is a 5 seater SUV

Qns :- What is the price of Tata Nexon?

Ans. Tata Nexon comes in a price range of Rs. 8.10 – 15.50 Lakh

Qns :- Is Nexon a 5 star car?

Ans. In the global NCAP assessment, Nexon safety rating is 5-star.

2 thoughts on “Tata Nexon: जबरदस्त रेंज, ‘फाडू’ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये कार, कीमत महज इतनी सी”

  1. Pingback: Jawa 42 Bobber की दमदार पावर और दमदार लुक को देख Royal Enfield से लेकर Hero Honda के भी उड़े गए हैं फ्यूज - richlifeline.com

  2. Pingback: Jawa 42 Bobber की दमदार पावर और दमदार लुक को देख Royal Enfield से लेकर Hero Honda के भी उड़े फ्यूज - richlifeline.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top