TATA Curvv: केवल इतने रुपए में मिल जाएगी टाटा की यह बेहतरीन गाड़ी, माइलेज और फीचर्स है जबरदस्त 

TATA Curvv : आजकल हर किसी को महंगी महंगी गाड़ियां रखने का शौक है. लेकिन यह सब के बजट में नहीं होता. आजकल कार निर्माता कंपनियां भी यह कोशिश करती हैं कि वह कम बजट में अच्छे स्पेसिफिकेशंस वाली गाडियां लांच कर पाए.

टाटा भी इसी कड़ी में आगे ही रहती है. टाटा कंपनी आए दिन नई लेटेस्ट वर्जन की गाड़ियां रिलीज करती रहती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही टाटा की बेहतरीन गाड़ी के बारे में जानकारी देंगे जिस खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है.

TATA Curvv Launch Date

जिस गाड़ी की हम बात करने वाले हैं उसका नाम है TATA Curvv. टाटा कंपनी इस गाड़ी को जल्दी ही लॉन्च करने वाली है लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन कुछ रिपोर्टर्स ऐसी आ रही हैं कि यह कार अगले साल यानी की 2024 की शुरुआत में ही लॉन्च की जा सकती है.

टाटा मोटर्स के द्वारा भी इस गाड़ी के बारे में बहुत ज्यादा डिटेल जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन अभी तक मीडिया से जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से यह एक प्रीमियम एसयूवी हो सकती है. यह टाटा नेक्सन और टाटा टिगोर जैसी कारों से ज्यादा कीमत पर ही मिलेगी.

TATA Curvv Design

टाटा कंपनी द्वारा लांच की जाने वाली इस कर के डिजाइन के बारे में भी अभी बिल्कुल सटीक कहना ठीक नहीं हो सकता. लेकिन मीडिया रिपोर्ट से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इसके इसे स्टाइलिश एसयूवी के लुक में लॉन्च किया जा सकता है.

Tata Curvv
Tata Curvv

इसके इंटीरियर के बारे में भी यही उम्मीद की जा रही है कि इसमें सभी आरामदायक सुविधाएं मिलेंगी. वैसे भी टाटा की सभी गाड़ियां अपने बेहतरीन लुक, डिजाइन और कंफर्ट के लिए जानी जाती हैं. टाटा से यही उम्मीद है कि जल्द लॉन्च की जाने वाली इस गाड़ी में भी इन सभी फैक्टर का बखूबी ध्यान रखा जाएगा.

ऐसी उम्मीदें हैं कि जब टाटा द्वारा यह Curvv गाड़ी लॉन्च हो जाएगी, उसके बाद भारतीय मार्केट में पहले से मौजूद हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी ZS EV जैसी गाड़ियों के साथ इसका कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. भारतीय बाजार में यह गाड़ियां पहले से ही अपनी धाक जमाये बैठी है. ऐसे में टाटा जब इस गाड़ी को लांच कर देगा, तब उनके बीच कैसी टक्कर रहती है, यह देखने वाली बात रहेगी.

टाटा की Curvv गाड़ी में और क्या-क्या Specifications और Features, Launch Date, Safety पॉइंट्स रह सकते हैं, इन सभी बातों के बारे में आज हम इस आर्टिकल में आपको विस्तृत जानकारी देंगे. उसके बाद आप डिसीजन ले पाएंगे कि क्या यह गाड़ी आपके सपनों की गाड़ी साबित हो सकती है या नहीं?

TATA Curvv Price

मीडिया रिपोर्ट से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक टाटा की इस गाड़ी का प्राइस 10.50 Lakh रुपए से शुरू हो सकता है हालांकि कंपनी द्वारा अभी तक इसके प्राइस को लेकर आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन जो कंफर्ट और स्पेसिफिकेशंस इसमें आपको मिलेंगी उसके हिसाब से इसका इतना ही दाम हो सकता है.

TATA Curvv Specifications and Features

टाटा की इस गाड़ी में आपको 1.2-litre Turbo GDi petrol का इंजन मिलने वाला है. इसके साथ ही इस गाड़ी का इंजन 125 PS (92 kW) की पावर और 225 नम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है. कुल मिलाकर टाटा की है गाड़ी काफी दमदार होने वाली है क्योंकि इसमें इंजन की कैपेसिटी अच्छी रखी गई है.

TATA Curvv Engine Capacity

इस गाड़ी में आपको 1198 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिल सकता है, जो इस गाड़ी की परफॉर्मेंस को बेहतरीन बना देगा. इसके अलावा मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ इसमें 1.25 इंच का डिजिटल ड्राइव डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. यह गाड़ी बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ लेस होने वाली है इसमें टच-सक्षम क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और पैनोरमिक ग्लास इसकी Look में चार चांद लगा देंगे.

TATA की कूप एसयूवी में नया 1.2-लीटर T-GDi (टर्बो) पेट्रोल इंजन (125 PS/225 Nm) का उपयोग किया जाएगा. इसके अलावा इस गाड़ी में हवादार सीटें, क्रूज़ कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप देखने को मिल सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि इस गाड़ी के इंजन को नेक्सॉन से लिए गए 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ जोड़ा जा सकता है.

Tata Curvv Power

टाटा की Curvv गाड़ी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्लेटफार्म पर आधारित होगी. इसका इस्तेमाल टाटा टैगोर इलेक्ट्रिक व्हीकल में भी किया जा रहा है उम्मीद है कि इसके अंदर एक बड़ा बैट्री पैक मिलने मिल जाएगा और एक बार चार्ज पर यह 300 किलोमीटर से ज्यादा की भी रेंज देगी इसमें शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर भी हो सकती है जो उसकी स्पीड को 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार में मैच को सेकंड में पहुंचने का काम करेगी

TATA Curvv Battery

TATA Curvv को टाटा की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिसका उपयोग टाटा टिगोर ईवी में भी हो रहा है. इसलिए, आशा की जा रही है कि TATA Curvv में एक बड़ा बैटरी पैक होगा जो इसे एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करेगा. TATA Curvv में शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर भी हो सकता है जो इसे 0 से 100 किमी/घंटा की गति में महज कुछ सेकंड़ों में पहुंचाने में सक्षम बनाएगा.

You May Like This Also

TATA Curvv Mileage

टाटा की सभी गाड़ियों में माइलेज भी बेहतरीन ही मिलती है और ऐसे ही कुछ उम्मीदें TATA Curvv के साथ भी की जा रही है. ऐसी उम्मीद है कि TATA Curvv पेट्रोल वेरिएंट का ARAI-प्रमाणित माइलेज शहर में 16.5 किमी/लीटर और राजमार्ग पर 20.2 किमी/लीटर की माइलेज देगा.

हालांकि आपके लिए यहां यह जानना भी जरूरी है कि किसी भी गाड़ी की वास्तविक माइलेज अनेक परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं- जैसे की ड्राइविंग की स्थितियां क्या है? सड़क पर यातायात कैसा है? मौसम कैसा है? और ड्राइविंग करने वाले की शैली कैसी है? इसके आधार पर ही किसी भी गाड़ी की माइलेज निर्धारित की जाती है.

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि TATA Curvv गाड़ी की बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस क्या-क्या है? यह कब लांच होगी और इसका प्राइस क्या हो सकता है? आपको इस गाड़ी में कौन सा फीचर सबसे ज्यादा अच्छा लगा और कहां पर आपको कमी नजर आई?

यह सभी बातें आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. अगर आपके ऊपर दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और जानकारी के साथ शेयर करना ना भूले.

FAQ

Qns.1 Is Tata Curvv coming to India?

Ans. It is expected to hit the Indian market in mid-2024.

Qns.2 Is Tata Curvv a 7 seater?

Ans. The Tata Curvv will come in a 5-seater layout

Qns.3 What is the cheapest model of Tata?

Ans. The cheapest car available from Tata between price range of 3-6 Lakh is Tata Tiago (On-road price – ₹ 5.60 Lakh).

 

3 thoughts on “TATA Curvv: केवल इतने रुपए में मिल जाएगी टाटा की यह बेहतरीन गाड़ी, माइलेज और फीचर्स है जबरदस्त ”

  1. Pingback: Tata Nexon: जबरदस्त रेंज, 'फाडू' फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये कार, कीमत महज इतनी सी - richlifeline.com

  2. Pingback: Chaudhary Charan Singh: आखिर क्यों कहा जाता है चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा, जानिए उनके जीवन से जुड़े अनसुन

  3. Pingback: Srinivas Ramanujan: जानिये गणित के जादूगर श्रीनिवास रामानुजन...%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top