Pushpa 2 OTT: साउथ की superstar allu arjun की upcoming film पुष्पा 2 का लोग impatience से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दूं कि हाल में ही मूवी मेकर्स ने इसका पहला पोस्टर शेयर किया था। जिस पर audience का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला था। पुष्पा 2: द रूल साल 2024 में release होने वाली है, और इसका fans काफी impatience से इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दूं कि यह मूवी 2024 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Indian cinema में लगने वाली है। यह सिनेमा घर से उतरेगी उसके तुरंत बाद इस मूवी को OTT platform पर stream किया जाएगा। आपको बता दूं कि हाल में ही इसके Theater में आने से पहले ही यह किस OTT platform पर stream होगा।
इस बात का खुलासा हो गया है, अभी फिलहाल यह न्यूज़ social media पर काफी तेजी से फैल रहा है। यदि आप भी इस न्यूज़ को डिटेल में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के आज का यह पोस्ट शुरू करते हैं।
Pushpa 2 OTT Release
साल 2024 की most awaited मूवी पुष्पा 2 का लोगों को लंबे अरसे से इंतजार है। लोग इस मूवी के लिए पागल हो रहे हैं। fans चाह रहे हैं, कि यह मूवी जल्द से जल्द Theater में लग जाए आपको बता दूं कि इस मूवी में allu arjun और रश्मिका मंडाना lead role में दिखाई देने वाले हैं। इसके पहले पार्ट पुष्पा ने box office पर शानदार तहलका मचाया था। इसमें allu arjun के अभिनय को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
जबसे इस मूवी के दूसरे पार्ट का announcement हुआ है, तब से इस मूवी का audience के बीच काफी ज्यादा excitement बना हुआ है। मूवी के टीज़र और posters ने पहले ही तहलका मचा के रखा हुआ है। अब इसी बीच में मूवी Makers ने एक fans को और खुशी दे दी है।
इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी stream Pushpa 2
आपको बता दूं की साउथ सुपरस्टार allu arjun की मूवी पुष्पा 2: द रूल का इंतजार लोगों को Theater में आने का अब तक है ही ऐसे में Information सामने आ गई है, कि यह मूवी Theater के बाद किस OTT platform पर stream किया जाएगा। आपको बता दूं कि यह मूवी OTT platform NetFlix पर stream होने वाली है।
NetFlix ने 15 जनवरी को अपने instagram handle पर पुष्प 2: द रूल के release के announcement की। और पोस्ट में मूवी का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की पुष्पा चुप कर बाहर आने वाली है, और वह शासन में आ रहा है। पुष्पा 2 द रूल जल्द ही NetFlix पर तेलुगू, तमिल, मलयालम कन्नड़ और हिंदी में Theater के बाद release होगी।
Pushpa 2 Release Date
आपको बता दूं कि पुष्पा 2 के director सुकुमार है, जिन्होंने साउथ की कई सारे फिल्मों को director किया है। इस मूवी में allu arjun रश्मिका मंदांना और फहद फाजिल lead role में दिखाई देने वाले हैं। पुष्पा 2: द रूल का Production मैत्री मूवी मेकर्स और Uttam Shetty Media ने मिलकर किया है।
यह मूवी 15 अगस्त 2024 को Theater में release होने वाली है। इसके Makers ने fans से ये वादा किया था, कि वह पुष्पा 2 को बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। Action से लेकर एक-एक dialogue पर बारिकी से ध्यान दिया जा रहा है।
इन्हे भी पढ़े –
Salaar Box Office Collection Day 19: सालार Movie ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की!
Dunki Box Office Collection Day 20: Box Office पर डंकी ने कमाए इतने करोड़!
बेस्ट कैमरा फोन अंडर 20000 ( best camera phone under 20000)
Insurance: बीमा क्या होता है, बीमा के प्रकार और महत्व
आयुष्मान भारत योजना | Ayshman Bharat Yojana
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? | How To Earn Money From Share Market