ICAI CA Foundation Result: सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 की परीक्षा रिजल्ट जारी, ऐसे देखे रिजल्ट: सीए फाउंडेशन की दिसंबर 2023 की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। आईसीएआई ने आज शाम के लगभग 7 बजे नतीजे जारी किए हैं। परीक्षा में शामिल छात्र आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। स्कोरकार्ड देखने के लिए छात्रों को अपनी जन्मतिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर, और रोल नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी। इसके लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें और दिए गए स्टेप्स का पालन करें।
ICAI CA Foundation Result कैसे चेक करें?
सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 का रिजल्ट चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
- आईसीएआई फाउंडेशन दिसंबर 2023 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- सीए फाउंडेशन 2023 का रिजल्ट देखें।
- भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें।
आईसीएआई ने दिसंबर के दौरान चार्टर्ड एकाउंटेंट फाउंडेशन परीक्षा 2023 का आयोजन किया था। यह परीक्षा 31 दिसंबर, 2, 4 और 6 जनवरी, 2024 को ऑफलाइन मोड में 280 से अधिक भारतीय शहरों और विदेश के 8 शहरों में आयोजित की गई थी।
सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 की परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत प्रश्नपत्रों में कम से कम 40% और कुल मिलाकर 50% अंक लाने होंगे। पिछले महीने जनवरी में सीए फाइनल और इंटरमीडिएट के परिणाम जारी हुए थे। सीए इंटर ग्रुप 1 में 1,17,000 उम्मीदवारों में से 19,686 पास हुए थे। वहीं सीए ग्रुप 2 इंटर परीक्षा में 93,638 में से 17,957 अभ्यर्थी सफल हुए थे। दोनों ग्रुपों में 53,459 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और केवल 5,204 ही पास हो पाए थे।
ऐसा था पिछले साल का एग्जाम।
सीए फाउंडेशन 2022 की परीक्षा में कुल 1,26,015 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 36,864 उत्तीर्ण हुए। कुल मिलाकर 29.25% पास प्रतिशत दर्ज किया गया था। आईसीएआई द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 29.57% पुरुष और 28.88% महिला उम्मीदवारों ने सीए फाउंडेशन परीक्षा पास की थी।
इन्हें भी पढ़े।
TVS Raider 125 Flex Fuel: TVS Ra ider 125 आ गया यूनिक लुक के साथ, मार्केट में मचाने धूम, जानिए डिटेल
Pingback: Garena Free Fire Max Redeem Codes for February 8 -