Hanuman Movie Review: आपको बता दूं कि इन दोनों Movie theater में Release हुई Movie हनुमान का जमकर लोगों द्वारा तारीफ किया जा रहा है। आपको बता दूं कि यह Movie महज 25 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है, और इस Movie ने लोगों का दिल जीत लिया है। आपको बता दूं कि इस Movie में साउथ के चाहिए स्टार तेजा सज्जा है, जिन्होंने इस Movie में मुख्य भूमिका निभाई है।
इस Movie के Release के बाद लोग आदि पुरुष की याद आ गई है, अब प्रभास की आदिपुरुष को लोग Social media पर जमकर ट्रॉल कर रहे है। लोगों का कहना है, कि Social media पर ओम रावत को लोग क्या सीख दे रहे है।
कई लोगों का ऐसा कहना है, Movie के director को इस Movie से कुछ सीखना चाहिए की Movie आखिर कैसे बनती है? क्या है पूरा मामला? यदि आप इस खबर को विस्तार में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।
Hanuman Movie Review
Movie Review
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
Hanuman Review in Hindi
हनुमान Movie प्रशांत वर्मा (Hanuman Movie Director) के direction में बनी है, और यह Movie अब Movie theater में Release हो चुकी है। इस Movie को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है।
Movie theater में Release हुई इस Movie को देखने पहुंचे लोग Theater के बाहर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं, वहीं इस बीच प्रभास की आदिपुरुष Social media पर छाई है। हनुमान Movie के Success के बाद लोग आदिपुरूष Movie के director ओम रावत की वाट लगा रहे है।
Hanuman Trailer
जैसा कि आप सबको पता है, कि आदिपुरुष एक बहुत बड़ी बजट की Movie थी. इस Movie को बनने में लगभग 700 करोड (Aadipurush Budget) रुपए के बजट लगा था. जबकि यह Movie Box office पर बुरी तरह से flop साबित हुई थी.
वही हाल में ही Release हुई Movie हनुमान महज 25 करोड़ के मामूली रकम में बनी है, और इस Movie का लोग जमकर तारीफ कर रहे है। लोगों का कहना है कि हनुमान देखने के बाद वह जरूर कहेंगे कि आदिपुरुष के Makers को हनुमान के Makers से Training लेनी चाहिए चाहे वो director ओम रावत हो या फिर साउथ सुपरस्टार प्रभाष.
आदिपुरुष का जमकर हो रहा है ट्रॉल
आपको बता दूं कि इन दिनों Social media के सभी Platform पर आदिपुरुष Makers को जमकर ट्रॉल हो रहा है। लोग इस Movie को भी काफी भला बुरा कह रहे हैं, Movie में प्रभास ने राम का किरदार निभाया था वही सीता माता के किरदार में Bollywood अभिनेत्री कृति सेनन नजर आई थी। इसके अलावा इस Movie में सैफ अली खान नजर आए थे.
जिन्होंने रावण के किरदार को निभाया था। हालांकि Movie Release से पहले काफी विवादों में Fan गई थी, Movie राम सीता हनुमान लेकर इस Movie में दिखाएं किरदार के लुक्स को लेकर भी काफी ज्यादा विवाद हुए थे।
director ओम रावत पर भर के Users
आपको बता दूं कि Social media Users आदिपुरुष के director ओम रावत पर काफी ज्यादा भड़के हुए है। एक User ने लिखा कि पानी में डूब के मर जाओ आदिपुरुष वालों 25 करोड़ के बजट में हनुमान वालों ने जबरदस्त काम किया।
जंगल और नेचुरल वेन्यू पर जाकर Shooting की ओम रावत लानत है, तुझ पर इसके अलावा एक अन्य ने लिखा विश्वास नहीं हो रहा पीआर समेत Movie का बजट सिर्फ 25 करोड़ आदि पुरुष असल बजट कम होगा।
क्या है हनु मैन की कहानी?
Movie की कहानी शुरू होती है साल 1998 में, जहां एक बच्चा माइकल Superhero बनना चाहता है। जब माइकल (विनय राय) बड़ा होता है, तो उसे एहसास तक नहीं होता है कि वह Superhero से कब Supervillain बन चुका है।
उसे वह शक्तियां चाहिए, जो Superhero में होती हैं। वहां से कहानी अंजनाद्रि पहुंचती है, जहां हनुमंत अपनी बड़ी बहन के साथ रहता है।
हनुमान में कैसी रही सबकी Performance
‘हनुमान’ (HanuMan) Movie में तेजा सज्जा (Teja Sajja) ने हनुमांतु के तौर पर लीड रोल बखूबी निभाया है। उनके रोल में लोगों को एक संतुलन का एहसास होगा, जो उन्हें Impress भी करेगा। Movie शुरुआत में थोड़ी धीमी और बोरिंग रही, साथ ही विलेन यानी विनय राय के किरदार को भी समझने में वक्त लगा। उनका किरदार देख कह सकते हैं कि वह Impress करने में नाकाम रहे।
Movie में वेन्नेला किशोर का किरदार भी अच्चा रहा। दूसरी ओर अमृता अय्यर, वारालक्ष्मी सरतकुमार, राज दीपक शेट्टी ने भी Supporting रोल बखूबी अदा किया। ‘हनुमान’ में हर एक कलाकार ने अपने-अपने किरदार के साथ जान फूंकने की कोसिश की है।
Hanuman Movie Review: आज के इस Post में आपको Hanuman Movie Review के बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद है इस Post को पढ़ कर आपको Hanuman Movie Review के बारे में सारा जानकारी प्राप्त हो गया होगा। अगर ये Post आपको पसन्द आया तो इसको Social media पर Share ज़रूर करिएगा। और ऐसे ही Post को अपने Mobile Phone पर पढ़ने के लिए। Richlifeline.com पर बने रहिए।
इन्हे भी पढ़े –
Hyundai Creta Facelift: मार्केट में धमाल मचाने आ गई है Hyundai Creta Facelift