Bajaj Chetak Premium Electric Scooter: Bajaj के Electric Scooter को भारत में ज्यादातर लोग काफी पसंद कर रहे है। Bajaj ने भारत में 2024 के Bajaj Chetak को दो Variants में launch किया है। एक Bajaj Chetak Premium 2024 दूसरा Bajaj Chetak Urbane और आपके जनक्री के लिए बता दे की दोनों ही स्कूटर पर हमें Bajaj के तरफ से दमदार Features देखने को मिल जाता है।
Bajaj Chetak Premium Electric Scooter
Bajaj Chetak Premium 2024 के बारे में बताएं तो यह एक Electric Scooter है जो Bajaj के तरफ से आता है और इस Electric Scooter पर हमें Bajaj के तरफ से Premium Features के साथ कई सारे Advanced Features भी देखने को मिल जाते है। Bajaj Chetak Premium Electric Scooter को यदि आप खरीदने के बारे में सोच रहे है तो चलिए इसके Features साथ ही Battery के बारे में जानते है।
Bajaj Chetak Premium 2024 Design
Bajaj Chetak Premium 2024 के Design की बात करें तो हमें इस Electric Scooter पर काफी जबरदस्त Design देखने को मिलता है। Bajaj Chetak Premium 2024 Electric Scooter पर हमें Bajaj Chetak का ही पुराना Design देखने को मिल जाता हैं जो देखने में बहुत ही ज्यादा क्लासिक है।
Classic design के साथ हमें इस Electric Scooter पर थोड़ा Modern design भी देखने को मिलता है। अगर Bajaj Chetak Premium स्कूटर के Body की बात करें तो इस EV Scooter पर हमें मेटल बॉडी देखने को मिलता है जो इस स्कूटर को Premium लुक देता है। इस Electric Scooter पर हमें LED light देखने को मिलता है इसी के साथ 5.0″ का Digital Instrument cluster भी देखने को मिलता है।
Bajaj Chetak Premium 2024 Features
Bajaj Chetak Premium 2024 के Electric Scooter के Features की बात करें तो हमें इस Electric Scooter पर Bajaj के तरफ से काफी Advanced Features भी देखने को मिल जाता है इस स्कूटर में हमें 5″ का बढ़ा सा Digital Instrument cluster भी देखने को मिलता है। इसी के साथ इस Electric Scooter के TecPac को यदि ग्राहक सिलेक्ट करते है तो उन्हे इस Electric Scooter पर Reverse Mode, ऑन स्क्रीन संगीत नियंत्रण, Call Alert आदि जैसे कई सारे Features देखने को मिलता है।
Bajaj Chetak Premium 2024 Battery
Bajaj Chetak Premium 2024 के इस Electric Scooter पर हमें Bajaj के तरफ से काफी दमदार मोटर देखने को मिलता है, जो की 4 kw का पीक पावर जेनरेट करती है और साथ ही इस Electric Scooter पर हमें 16 NM का Peak Torque भी देखने को मिलता है।
अब अगर इस Electric Scooter के Battery की बात करें तो हमें इस Electric Scooter पर 3 Kwh का Battery देखने को मिलता है जो की एक IP67 रेटेड लिथियम आयन Battery है। इस Battery को 0 से 100 तक Full Charge होने में 4 घंटा 30 मिनिट का समय लगता है।
इस स्कूटर में आपको 127 km का रेंज देखने को मिलता है। इस Electric Scooter का Maximum Speed पहले के 63 किलो मीटर प्रति घंटा से बढ़ कर अभी 73 किलो मीटर प्रति घंटा Top Speed हो गया है। इस स्कूटर में आपको 800W का चार्जर देखने को मिलता है।
Scooter Name | Bajaj Chetak Premium |
Battery Capacity | 3.2 kWh |
Battery Full Charging Time | 4.5 Hours |
Range | 127 km |
Top Speed | 73 km/h |
Weight | 134 Kg |
Bajaj Chetak Premium 2024 Rivals | TVS iQube Electric, Ola S1, Ather 450x, |
Price (ex showroom) | ₹ 1,35,463 |
Bajaj Chetak Premium 2024 Price
Bajaj Chetak Premium 2024 के Price की बात करें तो इस Electric Scooter का Ex Showroom Price 1 लाख 35 हजार रुपए है। इस स्कूटर का Price पिछले के Electric Scooter के Price से 15 हजार रुपए ज्यादा है। और यदि आप इस Electric Scooter को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दे की आप इस Electric Scooter को EMI पर भी आसानी से खरीद सकते है।
Bajaj Chetak Premium Electric Scooter: आज के इस Post में आपको Bajaj Chetak Premium Electric Scooter के बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद है इस Post को पढ़ कर आपको Bajaj Chetak Premium Electric Scooter के बारे में सारा जानकारी प्राप्त हो गया होगा।
अगर ये Post आपको पसन्द आया तो इसको Social media पर Share ज़रूर करिएगा। और ऐसे ही Post को अपने Mobile Phone पर पढ़ने के लिए Richlifeline.com पर बने रहिए।
इन्हे भी पढ़े –
Salaar Box Office Collection Day 19: सालार Movie ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की!
Dunki Box Office Collection Day 20: Box Office पर डंकी ने कमाए इतने करोड़!
बेस्ट कैमरा फोन अंडर 20000 ( best camera phone under 20000)
Insurance: बीमा क्या होता है, बीमा के प्रकार और महत्व
आयुष्मान भारत योजना | Ayshman Bharat Yojana
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? | How To Earn Money From Share Market